ETV Bharat / city

गोरखपुर: आग लगने से  गेहूं की कई बीघा फसल जलकर हुई खाक

जिले के अमटौरा तिनहरा गांव के बीच सीवान में भीषण आग लगने से करीब 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर ग्रामीण काफी नाराज हो गए जिसके चलते ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हो गई.

अज्ञात कारणों से लगी आग.
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 9:50 PM IST

गोरखपुर: जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के अमटौरा तिनहरा गांव के बीच अमटौरा सीवान में भीषण आग लग गई. जिससे करीब दर्जन भर लोगों की 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

अज्ञात कारणों से लगी आग.

अज्ञात कारणों से लगी आग

  • जिले के अमटौरा तिनहरा गांव के बीच अमटौरा सीवान में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
  • आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने तुरन्त पम्पिंग सेट चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
  • ग्रामीणों ने तुरन्त 100 नम्बर और फायर ब्रिगेड को फोन किया.
  • पुलिस और फायरब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर ग्रामीण नाराज हो गए और पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गई, जिसमें एक पुलिस वाले का सिर फट गया.
  • मौके पर पहुंचे सहजनवां एसओ, पिपरौली चौकी इन्चार्ज और गांव के लेखपाल ने ग्रामीणों को शांत कराया.
  • बाद में फायर ब्रिगेड की पहुंची दो गाड़ियों ने आग को पूरी तरह से बुझाया.

गोरखपुर: जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के अमटौरा तिनहरा गांव के बीच अमटौरा सीवान में भीषण आग लग गई. जिससे करीब दर्जन भर लोगों की 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

अज्ञात कारणों से लगी आग.

अज्ञात कारणों से लगी आग

  • जिले के अमटौरा तिनहरा गांव के बीच अमटौरा सीवान में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
  • आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने तुरन्त पम्पिंग सेट चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
  • ग्रामीणों ने तुरन्त 100 नम्बर और फायर ब्रिगेड को फोन किया.
  • पुलिस और फायरब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर ग्रामीण नाराज हो गए और पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गई, जिसमें एक पुलिस वाले का सिर फट गया.
  • मौके पर पहुंचे सहजनवां एसओ, पिपरौली चौकी इन्चार्ज और गांव के लेखपाल ने ग्रामीणों को शांत कराया.
  • बाद में फायर ब्रिगेड की पहुंची दो गाड़ियों ने आग को पूरी तरह से बुझाया.
Intro:सहजनवां गोरखपुर- सहजनवाँ थाना क्षेत्र के अमटौरा तिनहरा गाँव के बीच अमटौरा सीवान में आज भीषण आग लग गई।जिससे क़रीब दर्जन भर लोगों कि तीस बिघा गेहूँ कि फ़सल जलकर स्वाहा हो गई।आग इतनी भीषण थी कि पलभर में ही चारो तरफ़ फैल गई।कई गाँव के ग्रामीण मौक़े पर पहुँचकर आग पर किसी तरह क़ाबू पाये।
Body:आग पर  क़ाबू पाने के लिए ग्रामीण तुरन्त पम्पिंग सेट चालु करके आनन फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया  तुरन्त 100 नम्बर पर  और फायर ब्रिगेड को भी फ़ोन किया गया।मौक़े पर पुलिस और फायरब्रिगेड के देरी से पहुँचने पर ग्रामीण नाराज़ हो गये तथा 100 नम्बर कि पुलिस से ग्रामीणों कि झड़प हो गई जिसमें एक पुलिस वाले का सिर फूट गया
Conclusion:तुरन्त मौक़े पर सहजनवाँ एस ओ ,पिपरौली चौकी इन्चार्ज साथ ही गाँव के लेखपाल पहुँचकर ग्रामीणों को शान्त कराया तथा ढाँढस बधाया।जिससे ग्रामीण शान्त हुए तथा फायर ब्रिगेड कि पहुँची दो गाड़ियों  से आग पुरी तरह बुझाया गया।इस आग में पिपरौली गाँव के धरमौली टोले के श्याम बिहारी सिँह,अरविन्द सिंह,रघुवंश मणी,जगदीश सिंह,जयप्रकाश सिंह तथा अमटौरा गाँव के मीना देवी,राम किशुन,रमेश,मीरा देवी,गुलाबी देवी,इन्द्रेश,लालचन्द,राणा सिंह का क़रीब 30 बीघा खेत जलकर राख हो गया।जिससे लाखों का नुकसान हो गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.