गाजियाबाद: केंद्र की मोदी सरकार में सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री और पूर्व में सेना के जनरल के तौर पर कमान संभाल चुके जनरल वीके सिंह ने करगिल दिवस पर सैनिकों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा सैनिकों के साथ खड़ी है.
जनरल वीके सिंह ने कहा कि आज से 21 साल पहले करगिल में युद्ध हुआ था. भारत की सेनाओं ने एक ऐसे इलाके से पाकिस्तानी घुसपैठिए सैनिकों और पाकिस्तान की सेनाओं को जिस तरीके से भगाया, वह दुनिया के सामने एक इतिहास और यादगार बन गया. वो ऐसा इलाका था जहां सांस लेने में काफी तकलीफ थी, ऐसा इलाका जहां पर ठंड थी, ऐसा इलाका जहां पर आड़ लेने के लिए पेड़, झाड़ी कुछ भी नहीं थी. ऐसे पथरीले इलाके में ऊंची-ऊंची चोटियों पर चढ़कर भारत के सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई. उन सैनिकों को हमेशा हमें याद करना चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिए,
जनरल वीके सिंह ने कहा कि आइए हम सब मिलकर आज करगिल दिवस पर उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि दें, जो कारगिल युद्ध में शहीद हो गए हमें हमेशा आशा करनी चाहिए, कि देश का हर व्यक्ति अपने सैनिकों के साथ प्राथमिकता से खड़ा है.
वहीं जनरल वीके सिंह ने ट्वीट कर लिखा कहा है कि विजय दिवस हमेशा याद दिलाता रहेगा, कि किस प्रकार हमारे वीरों ने देश की मिट्टी का मान रखा,और यह भी याद दिलाएगा कि सांप की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है.