नई दिल्ली/गाजियाबादः जल्द अमीर बनने की चाहत में महिला के चोर बनने का मामला सामने आया है. उसने दिल्ली एनसीआर में 26 से ज्यादा चोरियां की. जब पकड़ी गई तो खुलासा किया कि वह अपना नाम अलग-अलग फिल्म की हीरोइनों के नाम पर रखकर चोरी करती थी, क्योंकि उसे फिल्म एक्ट्रेस की तरह गहने पहनना बहुत पसंद है. आरोपी महिला से 3 लाख से ज्यादा के गहने बरामद किए गए हैं, जो उसने गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी से चुराए थे. महिला के चोरी करने के अंदाज को सुनकर पुलिस भी हैरान है. मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है.
महिला चोर दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली है. पुलिस ने जब इसका नाम पूछा तो इसने एक नहीं, कई नाम बताए. फिलहाल तीन नाम पुलिस को पता चले हैं. यह खुद का नाम पूनम उर्फ प्रीति उर्फ काजोल और ना जाने कितने नाम बता रही है. हालांकि, इसका असली नाम पुलिस अभी वेरिफाई करने में जुटी है. हालांकि, जानकारी यही है कि महिला का नाम पूनम शाह है. पुलिस का दावा है कि इस गैंग में और भी महिलाएं हैं. जिसका जल्द पता लगा लिया जाएगा.
गाजियाबाद सिटी एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाई में गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित हाई प्रोफाइल एटीएस सोसाइटी में लाखों रुपए की चोरी में यही महिला और उसकी एक साथी महिला शामिल थी. पूनम की गिरफ्तारी के बाद दूसरी महिला की भी तलाश की जा रही है. जब आरोपी महिला से पूछताछ हुई तो पता चला कि वह जल्द अमीर बनना चाहती थी. इसके लिए उसने चोरी का रास्ता चुना था.
यह भी पढ़ें:चोरी के जेवर के साथ पकड़ी गईं दो महिलाएं, बीच सड़क पर जमकर हुई धुनाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि वह फिल्में देखने की शौकीन है और हीरोइनों की तरह गहने पहनना चाहती थी. इसलिए वह सोसाइटी में चोरी करती थी. पहले वह रेकी करती थी और देखती थी कि किस घर की महिला सबसे ज्यादा गहने पहनती है. इसके बाद वह सोसाइटी में जाकर नौकरी मांगती थी. ऐसी महिला के घर में नौकरी करने की कोशिश करती थी, जिसके पास ज्यादा गहने हो. वहां वह बतौर मेड काम करने लगती थी, लेकिन मौका मिलते ही आरोपी महिला और उसकी साथी महिला घर में से सभी गहने साफ कर देते थे. हाल में उसने लाखों रुपए की चोरी की थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला से 3 लाख से ज्यादा के गहने बरामद हुए हैं. जब महिला को गिरफ्तार किया गया तो अधिकतर गहने उसने खुद पहने हुए थे.
यह भी पढ़ें:महिला चोरों के गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे करती थीं चोरियां
पुलिस ने सोसाइटी के लोगों को आगाह किया है कि सोसाइटी में किसी भी गैर पंजीकृत महिला को बतौर मेड रखना खतरे से खाली नहीं होता है. इसलिए मेड रखने से पहले सावधानी रखनी चाहिए. पुलिस को यह भी पता चला है कि किसी प्लेसमेंट एजेंसी का भी इसमें रोल हो सकता है, जिसके बारे में जांच की जा रही है.