फिरोजाबाद: सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जीएसटी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महंगाई से आम लोग पहले से ही परेशान थे. ऐसे में खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाकर सरकार ने बच्चों के मुंह से दूध छीनने का काम किया है. इस सरकार से केवल बेईमान लोग खुश हैं, हर आदमी परेशान है.
सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव रविवार को फिरोजाबाद में एक कारखाने का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कारखाने में निर्मित होने वाले कलात्मक आइटम्स को भी देखा. उन्होंने यह शुभकामनाएं भी दीं कि कारखाना खूब चले और बेहतरीन प्रोडक्ट बनाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करे. इस दौरान उन्होंने कहा इस सरकार से कोई भी संतुष्ट नहीं है केवल बेईमान लोग ही संतुष्ट हैं.
कार्यकारिणी गठन पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में विचार चल रहा है जल्द ही निर्णय होगा. जीएसटी को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पहले से ही महंगाई से परेशान था ऐसे में दूध, दही,घी पर सरकार ने जीएसटी लगाकर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है. बच्चों के मुंह से दूध भी छीना गया है.
यह भी पढे़ं:दूध, दही पर 5 प्रतिशत GST पर महिलाओं ने जताई नाराजगी, ये बातें कहीं
प्रोफेसर रामपाल यादव ने क्राइम मुक्त प्रदेश पर कहा कि पहले योगी जी खुद क्राइम मुक्त हो जाएं उसके बाद प्रदेश खुद ब खुद क्राइम मुक्त हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप