ETV Bharat / city

पुलिस चौकी के पास फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने महिला से उतरवाये जेवर - looted from woman in film style

फिरोजाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. बदमाशों ने गांधी पार्क पुलिस चौकी के पास फिल्मी अंदाज में एक महिला के जेवर लूट लिए. पीड़ित मथुरा से अकेली ही लौट रही थी.

etv bharat
दीपिका-पीड़ित महिला
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:53 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में शातिर बदमाशों ने गांधी पार्क पुलिस चौकी के पास फिल्मी अंदाज में एक महिला को लूट लिया. इन बदमाशों ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि फिरोजाबाद में गोल्ड पहना अलाउड नहीं है और यह जेवर फटाफट उतारकर हमें दीजिए. महिला बदमाशों की बातों में आ गई और उसने अपने जेवर को उतार कर बदमाशों को सौंप दिया. उसके बाद बदमाश पल्सर बाइक से रफूचक्कर हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है.

यह घटना उत्तर थाना क्षेत्र में नगर निगम के जलकल संस्थान के सामने हुई. दरअसल में इसी थाना क्षेत्र के चौबे जी का बाग निवासी दीपिका जिंदल पत्नी अतुल जिंदल जो कि किसी काम से मथुरा के लिए गई थी. मंगलवार को यह महिला मथुरा से अकेली ही लौट रही थी. बस स्टैंड पर यह महिला उतरी उसके बाद एक ऑटो की तलाश कर रही थी. इसी दौरान एक शातिर युवक ने महिला को पीछे से आवाज दी कि आपको पता नहीं कि फिरोजाबाद में गोल्ड पहना अलाउड नहीं है.

दीपिका-पीड़ित महिला

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इसके बाद यह युवक अपनी बातों में फंसाकर महिला को जलकल संस्थान के सामने ले गया और उसने रुमाल फैलाते हुए कहा कि तुम्हारे पास जो सोने की ज्वेलरी है. उसे इस रुमाल में रख दो. इसी दौरान पल्सर सवार एक युवक भी वहां आया, जिसने रुमाल में एक सोने की चेन रखी. उसके चैन रखते हैं महिला ने अपने कड़े और अंगूठी भी उतार कर उसी रुमाल में रख दी.

इसके बाद पल्सर सवार वहां से रफूचक्कर हो गए. महिला को जब यह आभास हुआ कि उसके साथ घटना हो गई है, तो उसने चीख-पुकार मचाई साथ ही अपने घर वालों को भी फोन के जरिए सूचना दी. जानकारी मिलने पर दीपिका के परिजन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं लग सका है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद के जरिए लुटेरों की तलाश कर रही है. आपको भी बता दें कि जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां पास में पुलिस पिकेट भी रहती है. साथ ही वहां एक पुलिस चौकी भी है लेकिन बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जिले में शातिर बदमाशों ने गांधी पार्क पुलिस चौकी के पास फिल्मी अंदाज में एक महिला को लूट लिया. इन बदमाशों ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि फिरोजाबाद में गोल्ड पहना अलाउड नहीं है और यह जेवर फटाफट उतारकर हमें दीजिए. महिला बदमाशों की बातों में आ गई और उसने अपने जेवर को उतार कर बदमाशों को सौंप दिया. उसके बाद बदमाश पल्सर बाइक से रफूचक्कर हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है.

यह घटना उत्तर थाना क्षेत्र में नगर निगम के जलकल संस्थान के सामने हुई. दरअसल में इसी थाना क्षेत्र के चौबे जी का बाग निवासी दीपिका जिंदल पत्नी अतुल जिंदल जो कि किसी काम से मथुरा के लिए गई थी. मंगलवार को यह महिला मथुरा से अकेली ही लौट रही थी. बस स्टैंड पर यह महिला उतरी उसके बाद एक ऑटो की तलाश कर रही थी. इसी दौरान एक शातिर युवक ने महिला को पीछे से आवाज दी कि आपको पता नहीं कि फिरोजाबाद में गोल्ड पहना अलाउड नहीं है.

दीपिका-पीड़ित महिला

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इसके बाद यह युवक अपनी बातों में फंसाकर महिला को जलकल संस्थान के सामने ले गया और उसने रुमाल फैलाते हुए कहा कि तुम्हारे पास जो सोने की ज्वेलरी है. उसे इस रुमाल में रख दो. इसी दौरान पल्सर सवार एक युवक भी वहां आया, जिसने रुमाल में एक सोने की चेन रखी. उसके चैन रखते हैं महिला ने अपने कड़े और अंगूठी भी उतार कर उसी रुमाल में रख दी.

इसके बाद पल्सर सवार वहां से रफूचक्कर हो गए. महिला को जब यह आभास हुआ कि उसके साथ घटना हो गई है, तो उसने चीख-पुकार मचाई साथ ही अपने घर वालों को भी फोन के जरिए सूचना दी. जानकारी मिलने पर दीपिका के परिजन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं लग सका है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद के जरिए लुटेरों की तलाश कर रही है. आपको भी बता दें कि जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां पास में पुलिस पिकेट भी रहती है. साथ ही वहां एक पुलिस चौकी भी है लेकिन बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.