ETV Bharat / city

20 अभियुक्तों की जमानत राशि की वसूली करेगी पुलिस

author img

By

Published : May 2, 2022, 5:48 PM IST

एसएसपी के मीडिया सेल के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बार बार शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत धारा 107, 116 का उल्लंघन करने पर सीआरपीसी की धारा 122 के तहत कार्रवाई की जायेगी.

etv bharat
पुलिस ने शुरू की

फिरोजाबाद: योगी सरकार पार्ट टू में अपराधियों, माफियाओं और असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अभियान जारी है. फिरोजाबाद पुलिस की नजर अब ऐसे असामाजिक तत्वों पर है, जो अपने-अपने इलाकों में झगड़ा कर शांति व्यवस्था के लिए खतरा बने हैं. ऐसे आदतन लोगों के खिलाफ पुलिस उनकी जमानत के रूप में बंधक राशि को उनसे वसूल करेगी और फिर उन्हें सीधे जेल भेजेगी.

अब तक अपराधियों को मामूली से मुचलके पर एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल जाती थी. जनपद में फिलहाल ऐसे 20 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है.

एसएसपी के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताविक जिन असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 के तहत कार्रवाई की जा रही है. उनमें थाना सिरसागंज के अरांव से विपिन कुमार पुत्र राजन सिंह, अनुपम मिश्रा पुत्र जयदयाल, मनु शर्मा पुत्र शत्रुघन शर्मा, नितेश बघेल पुत्र राजवीर सिंह हैं.

यह भी पढ़े-मृतका की बहन ने लगाये संगीन आरोप, कहा- यूपी पुलिस ने दीदी को मारकर पंखे पर लटका दिया

इसी प्रकार नगला सिंघी के नियामतपुर निवासी रोहित उर्फ लालू पुत्र राजेश सिंह, सोनू उर्फ सोनवीर पुत्र रमेश चंद्र निवासी राजपुर बलाई अभिषेक पुत्र विजय बहादुर निवासी गांव चमरौली थाना मक्खनपुर, इसी प्रकार नगला राघोल थाना खैरगढ़ के राजेश पुत्र ओमप्रकाश पक्ष के चार, वीरपाल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं का उल्लंघन करने पर सीआरपीसी की धारा 122 के तहत कार्रवाई कर पाबंद धनराशि को वसूलने के लिए एसडीएम को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है.

एसएसपी के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बार बार शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत धारा 107, 116 का उल्लंघन करने पर सीआरपीसी की धारा 122 के तहत कार्रवाई की जायेगी. जिसमें एसडीएम के आदेश पर आरोपियों के बंध पत्र के आधार पर जमानत की धनराशि वसूली जायेगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: योगी सरकार पार्ट टू में अपराधियों, माफियाओं और असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अभियान जारी है. फिरोजाबाद पुलिस की नजर अब ऐसे असामाजिक तत्वों पर है, जो अपने-अपने इलाकों में झगड़ा कर शांति व्यवस्था के लिए खतरा बने हैं. ऐसे आदतन लोगों के खिलाफ पुलिस उनकी जमानत के रूप में बंधक राशि को उनसे वसूल करेगी और फिर उन्हें सीधे जेल भेजेगी.

अब तक अपराधियों को मामूली से मुचलके पर एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल जाती थी. जनपद में फिलहाल ऐसे 20 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है.

एसएसपी के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताविक जिन असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 के तहत कार्रवाई की जा रही है. उनमें थाना सिरसागंज के अरांव से विपिन कुमार पुत्र राजन सिंह, अनुपम मिश्रा पुत्र जयदयाल, मनु शर्मा पुत्र शत्रुघन शर्मा, नितेश बघेल पुत्र राजवीर सिंह हैं.

यह भी पढ़े-मृतका की बहन ने लगाये संगीन आरोप, कहा- यूपी पुलिस ने दीदी को मारकर पंखे पर लटका दिया

इसी प्रकार नगला सिंघी के नियामतपुर निवासी रोहित उर्फ लालू पुत्र राजेश सिंह, सोनू उर्फ सोनवीर पुत्र रमेश चंद्र निवासी राजपुर बलाई अभिषेक पुत्र विजय बहादुर निवासी गांव चमरौली थाना मक्खनपुर, इसी प्रकार नगला राघोल थाना खैरगढ़ के राजेश पुत्र ओमप्रकाश पक्ष के चार, वीरपाल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं का उल्लंघन करने पर सीआरपीसी की धारा 122 के तहत कार्रवाई कर पाबंद धनराशि को वसूलने के लिए एसडीएम को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है.

एसएसपी के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बार बार शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत धारा 107, 116 का उल्लंघन करने पर सीआरपीसी की धारा 122 के तहत कार्रवाई की जायेगी. जिसमें एसडीएम के आदेश पर आरोपियों के बंध पत्र के आधार पर जमानत की धनराशि वसूली जायेगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.