बुलन्दशहर: जिले की कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 3 महीने पहले 22 जुलाई को एक मंडी के आढ़ती के मुनीम से 5 लाख 67 हजार रुपये की लूट की थी. पकड़े गए आरोपी पर 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं.
- जिले की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे जोगेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया है.
- बीते 22 जुलाई को जिले के कोतवाली क्षेत्र में 3 बदमाशों ने मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया था.
- बाइक सवार 3 बदमाश मुनीम विजय कुमार से करीब 5 लाख 67 हजार रुपये से भरा बैग लूट ले गए थे.
- पुलिस ने जोगेंद्र सैनी के पास से लूटी गई रकम में से 45 हजार रुपये, एक कार और तमंचा भी बरामद किया है.
- पुलिस मामले में काफी सक्रिय थी और बदमाशों तक पहुंचने के लिए तमाम प्रयास कर रही थी.
- पुलिस पूछताछ में जोगेंद्र सैनी ने लूट की घटना में संलिप्त अपने साथियों के नाम सुनील, नितिन और जरीफ कुरैशी बताएं हैं.
- पकड़े गए लुटेरे जोगेंद्र सैनी ने सुनील, नितिन और जरीफ कुरैशी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें- कमलेश हत्याकांड : हत्यारों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित, साजिशकर्ताओं को लाया गया लखनऊ
पकड़े गये लुटेरे जोगेंद्र सैनी पर हापुड़, नोएडा, बुलंदशह और दिल्ली में भी संगीन धाराओं में दर्ज हैं. बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के चार खम्बा रोड पर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है.
-शिवराम यादव, एसपी क्राइम