ETV Bharat / city

बुलंदशहर: हर वर्ग के लोगों ने कही अपने मन की बात

मोदी 2.0 सरकार के आम बजट पेश होने से पहले ईटीवी भारत लोगों के बीच उनकी राय जानने के लिए पहुंचा. बातचीत के दौरान पता चला कि बेरोजगारी से लेकर जीएसटी और रेलवे की अच्छी व्यवस्था से लेकर महंगाई दर कम करने तक की उम्मीदें लोगों की हैं.

author img

By

Published : Jul 5, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बजट को लेकर आम जनता की राय लेते संवाददाता.

बुलंदशहर: मोदी सरकार का आम बजट पेश होने को है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं. बजट पेश होने से ठीक पहले बुलंदशहर में ईटीवी भारत ने हर वर्ग के जुड़े लोगों से बात की और लोगों ने इस बातचीत के जरिए अपना मत हम हमसे साझा किया. लोग न सिर्फ महंगाई से निजात चाहते हैं, बल्कि उन्हें रोजगार के साथ-साथ जिले में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी भी चाहिए. वहीं व्यापारी वर्ग ने जीएसटी और अन्य तमाम मुद्दों पर बेबाकी से बात की.

बजट को लेकर आम जनता की राय लेते संवाददाता.
क्या चाहते हैं लोग-
  • लोगों को महंगाई के कम होने की उम्मीद.
  • किसानों के लिए राहत की मांग.
  • जीएसटी का सरलीकरण किया जाए.
  • रेलवे की समस्या पर ध्यान दिया जाए.
  • रेलवे की कनेक्टिविटी अच्छी की जाए.
  • व्यापारियों को दिल्ली से सामान लेकर आने जाने में सहूलियत हो.
  • साथ ही रेलवे बोगियों पर ध्यान दिया जाए.
  • युवा बेरोजगारी से निजात पाना चाहते हैं.
  • 'साथ सबका-सबका विकास' को लेकर चले सरकार.
  • विधिक कार्य से जुड़े सभी लोगों की तरफ मोदी सरकार ध्यान दे.

बुलंदशहर: मोदी सरकार का आम बजट पेश होने को है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं. बजट पेश होने से ठीक पहले बुलंदशहर में ईटीवी भारत ने हर वर्ग के जुड़े लोगों से बात की और लोगों ने इस बातचीत के जरिए अपना मत हम हमसे साझा किया. लोग न सिर्फ महंगाई से निजात चाहते हैं, बल्कि उन्हें रोजगार के साथ-साथ जिले में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी भी चाहिए. वहीं व्यापारी वर्ग ने जीएसटी और अन्य तमाम मुद्दों पर बेबाकी से बात की.

बजट को लेकर आम जनता की राय लेते संवाददाता.
क्या चाहते हैं लोग-
  • लोगों को महंगाई के कम होने की उम्मीद.
  • किसानों के लिए राहत की मांग.
  • जीएसटी का सरलीकरण किया जाए.
  • रेलवे की समस्या पर ध्यान दिया जाए.
  • रेलवे की कनेक्टिविटी अच्छी की जाए.
  • व्यापारियों को दिल्ली से सामान लेकर आने जाने में सहूलियत हो.
  • साथ ही रेलवे बोगियों पर ध्यान दिया जाए.
  • युवा बेरोजगारी से निजात पाना चाहते हैं.
  • 'साथ सबका-सबका विकास' को लेकर चले सरकार.
  • विधिक कार्य से जुड़े सभी लोगों की तरफ मोदी सरकार ध्यान दे.
Intro:आम बजट पेश होने से ठीक पहले बुलंदशहर में ईटीवी भारत ने हर वर्ग के जुड़े लोगों से बात की और लोगों ने इस बजट में अपने अपने मन की बात हमारे साथ साझा की, लोग ना सिर्फ महंगाई से निजात चाहते हैं ,बल्कि उन्हें रोजगार और साथ ही जिले में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी ,तो वहीं व्यापारी वर्ग जीएसटी में राहत जैसे सुझाव देते दिखे,तमाम मुद्दों पर बेबाकी से ईटीवी पर रखते लोग देखे गए।


Body:मोदी चरण मोदी सरकार का पहला बजट पेश होना है जिस से पहले अब लोगों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें ना सिर्फ इस में महंगाई से निजात मिलेगी बल्कि लोग बढ़ती बेरोजगारी जैसी तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते देखे गए इस बारे में ईटीवी भारत ने व्यापारियों से बात की तो व्यापारी वर्ग के लोगों का कहना है कि वह चाहते हैं कि जीएसटी में सरलीकरण किया जाए साथ ही व्यापारी वर्ग के लोगों का यह भी कहना है कि बुलंदशहर की रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी अगर हो जाएगी तो दिल्ली से उन्हें सामान लेकर आने जाने में काफी सहूलियत भी हो जाएगी ।
इतना ही नहीं लोग और भी समस्याओं पर यहां अपनी मन की बात रखते नजर आए युवा वर्ग खासतौर पर चाहता है कि उसे बेरोजगारी से निजात मिले और सरकार इस तरफ कुछ अहम कदम उठाए ताकि रोजगार पैदा हों, तो वहीं इस मौके पर अपने छोटे-मोटे काम कर कर आजीविका चला रहे चाय वाले और पान बेचने वाले लोग भी बेबाकी से ईटीवी पर यह कहते देखे गए कि वह भी चाहते हैं कि सरकार महंगाई पर कैसे भी करके लगाम लगाए और जो उनका नारा है सबका विकास सबका साथ उसी के हिसाब से सरकार निचले तबके पर विशेष ध्यान दें,तो वहीं रेल बजट के बारे में लोग अपनी राय रखते नजर आए और लोग चाहते हैं कि खास तौर से रेल बजट में सरकार ध्यान रखे कि अगर वहां ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल बोगी बढ़ा दी जाएं तो आमजन को राहत मिल सकती है।
इतना ही नहीं अधिवक्ता भी अपने विचार बेबाकी से रखते हुए नजर आए अधिवक्ता चाहते हैं कि विधिक कार्य से जुड़े सभीकी तरफ मोदी सरकार ध्यान दे।

one to one.... with people....

बाइट तो बाइट...देवेंद्र सिंह राणा,वरिष्ठ अधिवक्ता,
महेश...जनरल स्टोर संचालक,
इत्यादि।



Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,

बुलन्दशहर

9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.