बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को देश के छात्रों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने और परीक्षा के दौरान छात्रों के मानसिक उथल-पुथल समेत तमाम जिज्ञासाओं पर छात्रों से रूबरू होते हुए संवाद स्थापित करेंगे. इस कार्यक्रम में बुलंदशहर के पांच छात्रों को निमंत्रण पत्र मिला है. ईटीवी भारत ने चयनित स्टूडेंट्स से पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बारे बातचीत की.
पीएम नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विद्यार्थियों से रूबरू होंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से 182 छात्र-छात्राओं को चुना गया है. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये देश की युवा शक्ति से बातचीत करेंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे.
बच्चों के मन को टटोलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलंदशहर जिले से कुल पांच विद्यार्थियों को चुना गया है, जिसमें एक बालक और चार बालिकाएं शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के भविष्य की संभावनाओं और राष्ट्र के प्रति मन भी टटोलेंगे. कार्यक्रम के दौरान देशभर के विद्यार्थी स्टेडियम में उपस्थित होंगे.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: आज कुलदीप सेंगर की याचिका पर हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शिकारपुर के हैप्पीबर्ड स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा माही ने बताया कि जब उन्हें बुलावा आया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद के लिए आना है तो पहले उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. उनके मन में कई प्रकार के प्रश्न हैं, जो माही को मौका मिला तो पीएम से प्रश्न करेंगी.
मुझे बेहद खुशी है और मैं पीएम मोदी से बातचीत के दौरान जानना चाहूंगी कि परीक्षा के समय काफी स्ट्रेस होता है. इसके लिए क्या करना चाहिए. मेरे पिता सेना में हैं. पीएम से मिलने का मौका पाने की जानकारी अपने पिता को सबसे पहले मैंने दी.
-मुस्कान चौधरी, छात्रा, केंद्रीय विद्यालय