बुलन्दशहर: शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र के धतूरी गांव का है, जहां तीन मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी तक फरार हैं. ट्रिपल मर्डर केस में 3 लोगों के खिलाफ मृतक बच्चों के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी.
इस मामले में एसएसपी ने अलग-अलग टीम गठित कर इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम को निर्देशित किया है. पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है.
- बुलन्दशहर में तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.
- हत्या के मामले में 3 लोगों के खिलाफ मृतक बच्चों के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी.
- जिस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- इस मामले के दो आरोपी अभी तक फरार हैं, और उनकी तलाश जारी है.
कोतवाली थाना में 3 बच्चों के शव बरामद हुए हैं, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में 3 आरोपी हैं जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
- रविन्द्र कुमार, सीओ सिटी