बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए. एक पक्ष के लोगों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल निगरानी रखे हुए हैं.
तीन लोग घायल
- थाना पहासू के गांव करौरा में शुक्रवार रात दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए.
- इस विवाद में दोनों पक्षों के कुल तीन लोग घायल हो गए.
- विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
- अस्पताल से तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
- पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
- दलित समुदाय से जुड़े एक पक्ष के लोगों ने एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शकारियों ने दूसरे पक्ष पर सार्वजनिक तौर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
- मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे है.
इसे भी पढ़ें- नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट