ETV Bharat / city

बरेली: चोरों ने नकब लगाकर बैंक आफ बड़ौदा में चोरी का किया प्रयास

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले स्थित मीरंगज इलाके में चोरों ने नकब लगाकर बैंक ऑफ बड़ौदा मे चोरी करने का प्रयास किया. बैंक के स्ट्रांग रूम का ताला न टूटने से चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए.

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 2:09 AM IST

etv bharat
बैंक आफ बड़ौदा.

बरेली: जिले के मीरगंज इलाके में बैंक आफ बड़ौदा में रविवार की रात चोरों ने नकब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया. काफी देर बैंक को खंगालने के साथ ही चोरों ने स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. सोमवार को बैंक खुलने के बाद वारदात की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचने के साथ ही रीजनल मैनेजर ए के तरार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

चोरों ने बैंक में लगाया नकब.

बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों डीसीआर से छेड़छाड़ की और तार काट दिए थे. घटना को लेकर बैंक में दिन भर लेनदेन ठप रहा. शुक्रवार, शनिवार और रविवार की छुट्टी के दौरान सरकारी कार्यालयों के साथ ही नगर के सभी बैंक बंद रहीं. तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को सभी बैंकों के साथ ही हाइवे के पास स्थित गांव बल्लिया में बैंक आफ बड़ौदा का शटर खुलते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए. बैंक में सामान के साथ ही आवश्यक दस्तावेज बिखरे पड़े थे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा- पिछला बजट ही नहीं खर्च कर पाई योगी सरकार

उन्होंने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक अंकुर अत्री को दी. आनन-फानन में वह कुछ ही देर में बैंक पहुंचे. स्ट्रांग रूम के का चैनर टूटा हुआ था और स्ट्रांग रूम ने तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. प्रबंधक ने चोरी की आशंका जताते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी. प्रभारी कोतवाल फोर्स लेकर बैंक पहुंच गए, जहां छानबीन के दौरान स्ट्रांग रूम के पास के हाल में नकब लगा हुआ था. टीम ने गहनता से जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. बैंक का सभी सामान और कैश सुरिक्षत बताया गया, इससे सभी ने राहत की सांस ली.

बरेली: जिले के मीरगंज इलाके में बैंक आफ बड़ौदा में रविवार की रात चोरों ने नकब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया. काफी देर बैंक को खंगालने के साथ ही चोरों ने स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. सोमवार को बैंक खुलने के बाद वारदात की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचने के साथ ही रीजनल मैनेजर ए के तरार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

चोरों ने बैंक में लगाया नकब.

बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों डीसीआर से छेड़छाड़ की और तार काट दिए थे. घटना को लेकर बैंक में दिन भर लेनदेन ठप रहा. शुक्रवार, शनिवार और रविवार की छुट्टी के दौरान सरकारी कार्यालयों के साथ ही नगर के सभी बैंक बंद रहीं. तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को सभी बैंकों के साथ ही हाइवे के पास स्थित गांव बल्लिया में बैंक आफ बड़ौदा का शटर खुलते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए. बैंक में सामान के साथ ही आवश्यक दस्तावेज बिखरे पड़े थे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा- पिछला बजट ही नहीं खर्च कर पाई योगी सरकार

उन्होंने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक अंकुर अत्री को दी. आनन-फानन में वह कुछ ही देर में बैंक पहुंचे. स्ट्रांग रूम के का चैनर टूटा हुआ था और स्ट्रांग रूम ने तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. प्रबंधक ने चोरी की आशंका जताते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी. प्रभारी कोतवाल फोर्स लेकर बैंक पहुंच गए, जहां छानबीन के दौरान स्ट्रांग रूम के पास के हाल में नकब लगा हुआ था. टीम ने गहनता से जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. बैंक का सभी सामान और कैश सुरिक्षत बताया गया, इससे सभी ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.