बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज कस्बे में बैंक के मैनेजर ने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की. उसने ग्राहकों के खातों से करीब 27.76 लाख रुपये अपने कथित अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. जब परेशान लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मैनेजर के कारनामों की पोल खुलती चली गयी. पुलिस ने इस धोखेबाज बैंक मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
समय के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़ती गयी और बैंक के शीर्ष अधिकारियों को दाल में कुछ काला लगा. जिन लोगों के खाते से रकम अवैध तरीके से निकाली गयी, उनमें किसान, व्यापारी और उद्यमी शामिल थे. जब सभी मामलों की गहन जांच हुई तो उसमें बैंक के प्रबंधक की भूमिक संदिग्ध नजर आयी. आरोप है कि स्टेट बैंक के मैनेजर कपिल कुमार ने 24 खातों से लगभग 27.76 लाख रुपये अपने कथित खाते में ट्रांसफर कर लिए थे.
उच्च अधिकारियों और मीरगंज के एसडीएम से बैंक के इन पीड़ित ग्राहकों ने शिकायत की. इसके बाद जांच शुरू हुई. बैंक मैनेजर की धांधली पकड़े जाने के बाद, उसको बरेली की मुख्य शाखा से अटैच कर दिया गया. उसके खिलाफ मीरगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया और उसे सस्पेंड कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत
इस बैंक मैनेजर ने पिछले साल जब लॉकडाउन लगाया गया था तो बैंक के खाताधारकों के खातों में धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़प लिए. वर्तमान बैंक मैनेजर सौरभ त्रिवेदी ने पूर्व मैनेजर कपिल कुमार के खिलाफ मीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने खातों में की गयी धोखाधड़ी का विवरण भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया.
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मैनेजर कपिल कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. अब तक की जांच में करीब 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. बैंक मैनेजर के खिलाफ विभागीय जांच भी हो रही है. इसके अलावा उसकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है.