बरेली: लखनऊ और संभल में हुई हिंसा के बाद बरेली जिला प्रशासन अलर्ट पर है. एसएसपी ने जिले में पैदल मार्च के साथ जनता से जनसंवाद किया. पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन एक्ट के बाद विभिन्न राजनीतिक दल लगातार इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
दर्ज हुई एफआईआर
- जिले में दो दिन पूर्व नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मौलाना तौकीर ने विवादित बयान दिया था.
- विवादित बयान को लेकर पुलिस ने मौलाना तौकीर समेत उसके कई कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की थी.
- एफआईआर दर्ज होने के बाद तौकीर जुमे की नमाज के बाद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए.
- इस दौरान तौकीर और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देने का एलान भी कर दिया है, जिसको लेकर पुलिस अफसर तनाव में हैं.
- बरेली में 2010 में हुए दंगों के दौरान भी मौलाना तौकीर काफी विवादित रह चुके हैं.
- एसएसपी ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वह किसी भी अफवाह को न फैलायें.
- सोशल साइटों पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें.
- शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी है और 2 दिन तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कितनी तैयार थी पुलिस?