बरेली: जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि 4 माह की गर्भवती को उसके पति और सास, ससुर व देवर ने गला दबाकर मार डाला. ससुराल वाले उसे बंधक बनाकर रखते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
परिजनों ने लगाया आरोप
जिले के आजमनगर निवासी अंजली की शादी 18 जून 2018 को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बांस मंडी कटी कुईया निवासी अशोक के साथ हुई थी. अंजली की बड़ी बहन ने बताया कि शादी के वक्त 17 लाख रुपये दहेज में दिए थे लेकिन उसके बाद उसका पति और सास ससुर उससे 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. उसकी बहन को उसका पति बेरहमी से आये दिन मारता पीटता था और खाना खाने को भी नहीं देता था. कई बार मायके से उसके लिए छिपाकर खाना भेजा जाता था. उसको फोन पर बात तक नहीं करने दी जाती थी. कई बार अंजली के पिता ने बातचीत करके मामले में निपटवा दिया.
अंजली की एक एक साल की बेटी है और वो चार महीने की गर्भवती थी. इतना ही नही अंजली की हत्या करने के बाद अब उसका पति अंजली के मायके वालों को भी लगातार धमकी दे रहा है. जिससे उसका पूरा परिवार दहशत में है. अंजली के भाई ने बताया कि कल मोहल्ले वालों ने उसकी बहन की हत्या की सूचना दी. जिसके बाद जब वह बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा उसकी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. उसके गले में चोट के निशान थे.
अंजली के पिता की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं सभी आरोपी मौके से फरार हैं ,उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं.
- रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी