ETV Bharat / city

आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म, नाबालिग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - barielly news

बरेली में एक नाबालिग ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और तफ्तीश कर रही है.

minor-raped-8-year-girl-in-barielly case lodged
minor-raped-8-year-girl-in-barielly case lodged
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 5:11 PM IST

बरेली: यहां चौथी क्लास में पढ़ने वाली लड़की के साथ 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मासूम को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवान

बरेली के भुता थाना क्षेत्र में रहने वाली 8 साल की छात्रा के साथ, उसके पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर ने 16 सितंबर को दुष्कर्म किया. बच्ची अपने घर के बाहर गली से निकल रही थी. बताया जा रहा है कि तभी आरोपी किशोर उसे खींचकर झोपड़ी में ले गया. जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. छात्रा ने वारदात की जानकारी अपने घर वालों को दी. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी के परिवार के लोगों से शिकायत की.

बताया जा रहा है कि मासूम छात्रा के साथ, रेप की वारदात होने के बाद दोनों पक्षों के साथ गांव में पंचायत हुई, जहां कुछ रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही गई. बताया जा रहा है कि पंचायत में पीड़ित पक्ष को 1 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर देने के लिए कहा गया. पुलिस से शिकायत न करने का वादा किया गया. पंचायत में रुपयों का लेन-देन नहीं हुआ, सिर्फ बातचीत हुई. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की और खुद ही स्थानीय डॉक्टर से दवा दिला कर बच्ची को घर में रखा.

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम मासूम छात्रा की तबीयत खराब हुई तो उसको परिवार के लोग इलाज के लिए फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने पूछताछ कर मामले की सूचना पुलिस को दी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष से लिखित तहरीर ली. इसके बाद पुलिस ने किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- एक्सक्लूसिव: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नाम पर उठाया सवाल


एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पीड़ित पक्ष खुद पुलिस के पास नहीं आया था, न ही उन्होंने किसी तरह की पुलिस को कोई सूचना दी थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली सूचना के आधार पर आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मासूम को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. आरोपी नाबालिग से पूछताछ की जा रही है.

बरेली: यहां चौथी क्लास में पढ़ने वाली लड़की के साथ 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मासूम को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवान

बरेली के भुता थाना क्षेत्र में रहने वाली 8 साल की छात्रा के साथ, उसके पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर ने 16 सितंबर को दुष्कर्म किया. बच्ची अपने घर के बाहर गली से निकल रही थी. बताया जा रहा है कि तभी आरोपी किशोर उसे खींचकर झोपड़ी में ले गया. जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. छात्रा ने वारदात की जानकारी अपने घर वालों को दी. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी के परिवार के लोगों से शिकायत की.

बताया जा रहा है कि मासूम छात्रा के साथ, रेप की वारदात होने के बाद दोनों पक्षों के साथ गांव में पंचायत हुई, जहां कुछ रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही गई. बताया जा रहा है कि पंचायत में पीड़ित पक्ष को 1 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर देने के लिए कहा गया. पुलिस से शिकायत न करने का वादा किया गया. पंचायत में रुपयों का लेन-देन नहीं हुआ, सिर्फ बातचीत हुई. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की और खुद ही स्थानीय डॉक्टर से दवा दिला कर बच्ची को घर में रखा.

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम मासूम छात्रा की तबीयत खराब हुई तो उसको परिवार के लोग इलाज के लिए फरीदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने पूछताछ कर मामले की सूचना पुलिस को दी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष से लिखित तहरीर ली. इसके बाद पुलिस ने किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- एक्सक्लूसिव: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नाम पर उठाया सवाल


एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पीड़ित पक्ष खुद पुलिस के पास नहीं आया था, न ही उन्होंने किसी तरह की पुलिस को कोई सूचना दी थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली सूचना के आधार पर आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मासूम को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. आरोपी नाबालिग से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.