बरेली: देश में बढ़ती महंगाई पर बरेली पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बेतुका बायन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि महंगाई को सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है ताकि मोदी जी जिस रफ्तार से आगे बढ रहे है उन्हें रोका जा सके.
रविवार को बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने विश्वविद्यालय में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाने और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है. कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
राहुल गांधी के अग्निवीरो पर किए गए ट्वीट पर रक्षा राज्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को कई चीजों के बारे में ज्ञान नहीं है. अग्निवीर के बारे में हमने कई देशों की स्टडी की उसके बाद हम यह योजना लाए है. अग्निवीरों से अगर खतरा होता तो साढ़े 7 लाख आवेदन नहीं आते. जो लोग इस योजना पर आरोप लगा रहे थे उनको हमारे देश के नौजवानों और बेटियों ने जवाब दे दिया है.
यह भी पढे़ं:2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, बूथों को ऐसे करेगी मजबूत
उन्होंने आगे कहा कि छोटी-मोटी बात है कि महंगाई बढ़ रही है. लोग यह नहीं देख रहे है कि हम विश्व में कितना आगे बढ़ गए हैं. महंगाई का मुद्दा उछालना सिर्फ राजनीतिक है ताकि मोदी जी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे है उस रफ्तार से आगे न बढ़ सके. वहीं, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पौधारोपण अभियान में अजय भट्ट के साथ वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार भी पहुंचे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप