बरेली: जिले के मीरगंज भिटौरा स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पहचान अजीम निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड न. 14 के रूप में हुई है.
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
⦁ जिले के मीरगंज भिटौरा स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
⦁ मृतक के भाई तस्लीम ने बताया कि मोहल्ले वालों ने सूचना दी कि तुम्हारा भाई अजीम ट्रेन से कट गया है दौड़ कर आये तो वह पटरी पर कटा हुआ पड़ा था.
⦁ मृतक युवक मंद बुद्धि बताया जा रहा है.
⦁ जीआरपीएफ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रेन न. 2204 गरीब रथ डाउन लाइन से गुजर रही थी तभी बीएसएफ की तरफ से एक लड़का भागते हुए आया और ट्रेन के सामने खड़ा हो गया. जिसे ट्रेन ने अपनी चपेट मे ले लिया और उसका सर फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई.
- प्रेम सिंह, स्टेशन मास्टर, भिटौरा