अमरोहा: बताया जा रहा है कि एक मॉल में एक शख्स अपनी प्रेमिका को शॉपिंग करा रहा था. तभी वहां उसकी पत्नी आ धमकी. अपने हिस्से का प्यार दूसरी महिला के ऊपर लुटता देख पत्नी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दोनों को एक साथ देखकर पत्नी और उसके परिवार के लोगों ने पति की वहीं धुनाई शुरू कर दी और उसको पीटकर अधमरा कर डाला.
ये मामला अमरोहा में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का है. यहां वर्तमान में एक महिला ग्राम प्रधान हैं. बताया जा रहा है वो मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा कस्बे में स्थित एक मॉल में शॉपिंग करने गई थीं. उनके साथ एक व्यक्ति भी मौजूद था. जैसी हो वो शॉपिंग के बाद दुकान पर बिलिंग करवाने लगीं, तभी एक महिला वहां पहुंची. वो उनके साथ आए शख्स की पत्नी थी. पत्नी के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे.
पति को दूसरी महिला के साथ शॉपिंग करते देख पत्नी खुद को रोक नहीं पायी. अपने शौहर के रुपये दूसरी महिला पर खर्च होते देख वो आग बबूला हो गयी. मॉल में इसके बाद देर तक हंगामा हुआ. पत्नी के परिवार के लोगों ने पति की जमकर धुनाई की. इस शख्स के दो बच्चे भी हैं. फिलहाल ये शॉपिंग पति को भारी पड़ गयी और उसको मॉल में ही जमकर लातें खानी पड़ीं. ससुराल के लोगों ने उसके आशिकी के भूत को उतारने के लिए जमकर पीटा. वहां मौजूद किसी शख्स ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब ये वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.