बरेली: मीरगंज तहसील क्षेत्र के बहरोली गांव में गेहूं निकालने वाले थ्रेसर में तीन कबर बिज्जू के बच्चे दिखाई देने से हड़कम्प मच गया. गांव के ही समाज सेवी राजीव गंगवार ने एसडीएम को फोन कर इस मामले की जानकारी दी.
गांव बहरोली निवासी रजनीश गंगवार का गेहूं की मढ़ाई करने वाला थ्रेसर उनके मकान के समीप आबादी में खड़ा है. जिसमें किसी तरह से एक बड़ी मादा कबर बिज्जू घुस गया और उसने अपने तीन बच्चों को जन्म दिया है. गुरुवार को सुबह के समय किसी तरह से थ्रेसर से कबर बिज्जू का एक बच्चा जमीन पर गिर गया, जिसे देख सभी ग्रामीण दहशत में आ गए.
समाज सेवी राजीव गंगवार ने फोन पर ही वन दारोगा छेदालाल को सूचना दी. वन दारोगा ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो फिर एसडीएम राजेश चंद्र को मामले की सूचना दी गई. एसडीएम राजेश चंद्र ने आश्वासन दिया है कि वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. वन विभाग की टीम जल्द ही गांव पहुंचेगी.