बरेली: जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में एक पिता पुत्र को फाइनेंस कंपनी की किस्त से बचने के लिए झूठी लूट की रिपोर्ट दर्ज कराना महंगा पड़ गया. पुलिस अब पिता, पुत्र के साथ ही उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी में है. बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले गुरुदेव और उनके बेटे सचिन को पुलिस ने सूचना दी कि चार अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ पैर बांधकर उनका ट्रैक्टर लूट लिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो कुछ ही घंटों में गुरुदेव और उसके बेटे सचिन की फर्जी लूट की कहानी सामने आई.
दरअसल, शेरगढ़ थाना क्षेत्र की पीआरवी 191 को शुक्रवार को सूचना मिली कि किच्छा नदी के पुल के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को कुछ बदमाश लूट कर ले गए और ट्रैक्टर मालिक गुरूदेव और उसके बेटे सचिन को खेत में बांध दिया है. इस सूचना पर थानाध्यक्ष शेरगढ़ मय फोर्स और प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ और क्षेत्राधिकारी बहेड़ी घटनास्थल पर पहुंचे तो गुरुदेव और उसका बेटा सचिन घटनास्थल पर मौजूद मिले. इसके बाद गुरुदेव की तहरीर पर 4 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक गुरुदेव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने पिता और पुत्र से छानबीन शुरू की तो उनकी बातों पर शक हुआ और लूट की घटना संदिग्ध लगी. इसके बाद जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो जो कहानी सामने निकलकर आई. उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस की मानें तो ट्रैक्टर मालिक गुरुदेव ने बताया कि ट्रैक्टर स्वराज नं UP25DH5661 मॉडल वर्ष 2019 अक्टूबर/नवम्बर 2021 में सैदनगली जनपद संभल से फाइनेंस करा कर खरीदा था.
लंबे समय से वह फाइनेंस की किस्त जमा करते आ रहा था. लेकिन, पैसों की कमी से अब फाइनेंस की किस्त जमा करने में असमर्थ था. पैसे की परेशानी के चलते गुरुदेव ने अपने बेटे सचिन के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी की किस्तों के पैसे देने से बचने के लिए फर्जी लूट की योजना बनाई और दोनों ने ट्रैक्टर सैदनगली के ही रहने वाले किसी व्यक्ति को डेढ़ माह पहले बेच दिया. इसके बाद पिता और पुत्र ने थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस की जांच में लूट फर्जी निकली. पुलिस ने फर्जी लूट की सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराने वाले पिता, पुत्र सहित दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़े-पुलिस ने अंडा मार गिरोह का किया भंडाफोड़, हिंसा की बड़ी साजिश हुई नाकाम