बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अम्बरपुर में एक युवती ने मंगेतर की दहेज की मांग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मंगेतर ने शादी का समय पास आते ही अधिक दहेज मांगने लगा. शादी तय होने के बाद मंगेतर पांच लाख रुपए नकद और 5 बीघा जमीन के साथ एक बुलेट की मांग करने लगा. इस बात से आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. वहीं युवती के परिजनों का आरोप है कि मंगेतर और कुछ अन्य लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अम्बरपुर में युवती का पड़ोस के गांव में एक माह पूर्व रिश्ता तय हुआ था. युवती के ससुराल के लोग एक के बाद एक दहेज की चीजें बढ़ाते जा रहे थे. अंबरपुर गांव की रहने वाली 18 साल की तबस्सुम पुत्री कासिर खां ने मंगेतर और उसके घर वालों की दहेज की मांग सुनने के बाद बाथरूम में जाकर घर में रखे डीजल को अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली.
आग में झुलसा देख परिवार को लोग तबस्सुम को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दहेज के लोभियों की मांगों से तंग आकर तबस्सुम ने दम तोड़ दिया था. परिजनों ने बताया कि बाथरूम से चीख-पुकार सुनकर वह जाग गये. बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था और लपटें बाहर तक आ रही थीं. रात में शोर सुनकर पड़ोसी भी घर में आ गये. मौके पर मौजूद लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर तबस्सुम को बचाने की कोशिश की, तब तक तबस्सुम पूरी तरह से झुलस चुकी थी.
ये भी पढ़ें- सपा ने लिखा- 'भाजपा हटाओ, औलाद बचाओ' तो बीजेपी ने दिया ये जवाब...
एंबुलेंस को बुलाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लड़की के पिता ने घर में डीजल धान की सिंचाई के लिए रखा था. परिवार के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती की मां रहनुमा ने मंगेतर, सरोज और उसकी पड़ोस में रहने वाले मुखिया की बेटियों को बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. भोजीपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवती ने अपने आप आग लगाई है या किसी और ने लगाई गई है. इस बात की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.