बरेली: जिले में रविवार की रात में कैंट थाना क्षेत्र में जन्मदिन के मौके पर तंदूरी रोटी को लेकर हुई विवाद में हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को सनी का जन्मदिन था और उसी पार्टी के लिए 150 तंदूरी रोटी होटल वाले को ऑर्डर थी, पर उसने 40 रोटी देने के बाद बाकी देने से मना कर दिया था. उसके बाद हुए विवाद में सनी की हत्या हो गयी थी. जिसमे होटल मालिक के पिता और एक भाई सहित चार को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः संपत्ति का ब्यौरा न देने वाले आईएएस अफसरों के खिलाफ नोटिस जारी
बरेली के कैंट थाना (Bareilly Cantt Police Station) क्षेत्र में रहने वाले पूर्व फौजी के बेटे सनी (35) का रविवार को जन्मदिन था और जन्मदिन के मौके पर सनी ने घर में एक छोटी सी पार्टी रखी थी. उस पार्टी के लिए उसने सदर बाजार के एक होटल से डेढ़ सौ तंदूरी रोटी का आर्डर किया था, पर आर्डर के वक्त होटल मालिक ने डेढ़ सौ रोटी के बदले सिर्फ 40 रोटी देखकर बाकी रोटी देने से मना कर दिया.
इसी को लेकर सनी और होटल मालिक के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है कि होटल मालिक जीशान ने अपने साथियों के साथ मिलकर सनी की पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल सनी को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्व फौजी के बेटे सनी के जन्मदिन के मौके पर तंदूरी रोटी को लेकर हुए विवाद में हत्या के मामले में पुलिस ने होटल मालिक जीशान और उसके भाई मुजीव, उसके पिता अब्दुल वाहिद और एक जावर सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया गया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार (Superintendent of Police Nagar Ravindra Kumar) ने बताया कि रविवार को जन्मदिन की पार्टी के लिए डेढ़ सौ तंदूरी रोटी ऑर्डर की गई थी. जहां होटल मालिक ने 40 रोटी देकर बाकी रोटी देने से मना कर दिया. इसी को लेकर होटल मालिक और सनी के बीच विवाद हुआ, जिसमें उसकी हत्या हो गई. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजा जा रहा है. बाकी की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप