बरेली: पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की पूरी कोशिश की थी लेकिन पुलिस की तफ्तीश में उसके प्लान की हवा निकल गयी. यहां ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पति ने पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और वारदात को हादसे का रूप देने के लिए व्यापारी को सड़क किनारे फेंक दिया था. आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले लकड़ी व्यापारी महफूज आलम की लाश 7 सितंबर को सड़क किनारे पानी के गड्ढे में मिली थी. पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा था. जब पुलिस ने महफूज आलम के शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें हत्या की बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने महफूज आलम के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू की. जांच आगे बढ़ी तो व्यापारी महफूज आलम का सच जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी. बरेली के एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि महफूज आलम के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने पर आखिरी नंबर शमशुल का निकला. शमशुल को हिरासत में लेकर, जब उससे पुलिस ने पूछताछ की तो लकड़ी व्यापारी महफूज आलम की हत्या का राज खुल गया. शमशुल ने बताया कि उसकी पत्नी का शादी होने से पहले महफूज आलम से प्रेम प्रसंग था. उस दौरान महफूज आलम ने शमशुल की पत्नी के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर अपने पास रख लिए थे.पुरानी प्रेमिका तक पहुंचने के लिए महफूज आलम ने उसके पति शमशुल से दोस्ती की. जब इससे बात नहीं बनी तो उसने शमशुल की पत्नी को पुरानी अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वो शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था. इससे तंग आकर शमशुल ने महफूज आलम की हत्या का प्लान बनाया और उसको अंजाम दे डाला.
ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती पर बरसे राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, कहा- हलाल होना है तो अफगानिस्तान चली जाएं
शमशुल ने बताया कि 7 सितंबर को वो महफूज आलम को लेकर बाइक से अपने घर की तरफ आ रहा था. बाइक पर शमशुल ने उसकी गर्दन पर चाकू मार दिया. उसको घायल कर दिया. इसके बाद भी जब महफूज आलम नहीं मरा तो उसने गड्ढे के पानी में उसे डुबोकर मार दिया और वहां से फरार हो गया.
बरेली के शीशगढ़ थाने की पुलिस ने महफूज आलम की हत्या के मामले में शमशुल को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि महफूज आलम के आरोपी की पत्नी से प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है और अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने का भी पता चला है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.