ETV Bharat / city

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशभर में 5 करोड़ नए विद्यार्थियों को बनाएगा सदस्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 5 करोड़ विद्यार्थियों को अपना सदस्य बनाएगा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:16 PM IST

बरेली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक विशेष अभियान चलाकर देशभर में पांच करोड़ विद्यार्थियों को संगठन का सदस्य बनाया जाएगा. साथ ही गर्मी के मौसम में पंछियों के लिए दाना-पानी के पात्र रखने के लिए भी लोगों को पात्र बाटेंगे. वहीं, ब्रजप्रांत में 12वीं कक्षा पास कर आए विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाकर उनकी मदद की जाएगी और कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा.

बरेली के केशव कृपा भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्य समिति की सदस्य प्रियंका तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों पीलीभीत में तीन दिवसीय प्रांत समीक्षा योजना बैठक का आयोजन किया गया. इसमें आगामी दिनों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे. विद्यार्थियों में भारतीयता का भाव पैदा किया जा सके और उनके कैरियर संबंधी समस्या में मदद कर विद्यार्थी परिषद से जोड़ा जा सके, इसे लेकर चर्चा की गई.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशभर में 5 करोड नए विद्यार्थियों को बनाएगा सदस्य

पक्षियों के लिए दाना पानी रखने के लिए चलाएंगे अभियान : प्रियंका तिवारी ने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद के सभी लोग मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में टोली बनाकर आम व्यक्तियों के बीच जाएंगे. उनसे गर्मी के इस मौसम में पशु-पक्षियों के लिए घर के आंगन या छत पर पानी और दाने का पात्र रखने की अपील करेंगे ताकि पक्षियों की प्रजातियों को लुप्त होने से बचाया जा सके. विद्यार्थी परिषद विशेष अभियान चलाकर दाना और पानी के लिए पात्रों को भी वितरित करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग पंछियों के लिए दाना-पानी रख सके.

5 करोड़ नए विद्यार्थी जोड़ने का करेंगे काम : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं. इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नए विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत देशभर में 5 करोड़ नए विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जाएगा. इसी कड़ी में बरेली में लगभग 30,000 नए विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया जाएगा. अभियान के तहत विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्र भावना को और मजबूत करने का काम करेंगे.

नए विद्यार्थियों के लिए बनाई जाएगी हेल्प डेस्क : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रियंका तिवारी ने बताया कि ब्रज प्रांत में आगामी शास्त्र के प्रवेश शुरू होने से पहले सभी डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए हेल्पडेस्क बनाई जाएगी. यहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बैठकर विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे. इन समस्याओं में उनके फार्म संबंधी समस्या विषय को चुनने संबंधी समस्या और अन्य कॉलेज संबंधी समस्याओं को भी सुनकर उनका सहयोग कर निराकरण कराने का काम होगा.

विद्यार्थियों के कौशल को उभारने के लिए लगाएंगे वर्कशॉप : ब्रज प्रांत में ग्रीष्मकालीन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा और इसमें ऐसे विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा. उनके अंदर प्रतिभा छिपी हुई है लेकिन वह किसी कारण से उसको बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. वर्कशॉप के माध्यम से उनकी कला कौशल को निखारने का काम विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा ताकि वह आगे चलकर अपने विशेष रूचि वाले काम को कर अपना भविष्य बना सकें. इस विशेष वर्कशॉप में हर तरह के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक विशेष अभियान चलाकर देशभर में पांच करोड़ विद्यार्थियों को संगठन का सदस्य बनाया जाएगा. साथ ही गर्मी के मौसम में पंछियों के लिए दाना-पानी के पात्र रखने के लिए भी लोगों को पात्र बाटेंगे. वहीं, ब्रजप्रांत में 12वीं कक्षा पास कर आए विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाकर उनकी मदद की जाएगी और कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा.

बरेली के केशव कृपा भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्य समिति की सदस्य प्रियंका तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों पीलीभीत में तीन दिवसीय प्रांत समीक्षा योजना बैठक का आयोजन किया गया. इसमें आगामी दिनों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे. विद्यार्थियों में भारतीयता का भाव पैदा किया जा सके और उनके कैरियर संबंधी समस्या में मदद कर विद्यार्थी परिषद से जोड़ा जा सके, इसे लेकर चर्चा की गई.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशभर में 5 करोड नए विद्यार्थियों को बनाएगा सदस्य

पक्षियों के लिए दाना पानी रखने के लिए चलाएंगे अभियान : प्रियंका तिवारी ने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद के सभी लोग मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में टोली बनाकर आम व्यक्तियों के बीच जाएंगे. उनसे गर्मी के इस मौसम में पशु-पक्षियों के लिए घर के आंगन या छत पर पानी और दाने का पात्र रखने की अपील करेंगे ताकि पक्षियों की प्रजातियों को लुप्त होने से बचाया जा सके. विद्यार्थी परिषद विशेष अभियान चलाकर दाना और पानी के लिए पात्रों को भी वितरित करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग पंछियों के लिए दाना-पानी रख सके.

5 करोड़ नए विद्यार्थी जोड़ने का करेंगे काम : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं. इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नए विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत देशभर में 5 करोड़ नए विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जाएगा. इसी कड़ी में बरेली में लगभग 30,000 नए विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया जाएगा. अभियान के तहत विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्र भावना को और मजबूत करने का काम करेंगे.

नए विद्यार्थियों के लिए बनाई जाएगी हेल्प डेस्क : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रियंका तिवारी ने बताया कि ब्रज प्रांत में आगामी शास्त्र के प्रवेश शुरू होने से पहले सभी डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए हेल्पडेस्क बनाई जाएगी. यहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बैठकर विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे. इन समस्याओं में उनके फार्म संबंधी समस्या विषय को चुनने संबंधी समस्या और अन्य कॉलेज संबंधी समस्याओं को भी सुनकर उनका सहयोग कर निराकरण कराने का काम होगा.

विद्यार्थियों के कौशल को उभारने के लिए लगाएंगे वर्कशॉप : ब्रज प्रांत में ग्रीष्मकालीन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा और इसमें ऐसे विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा. उनके अंदर प्रतिभा छिपी हुई है लेकिन वह किसी कारण से उसको बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. वर्कशॉप के माध्यम से उनकी कला कौशल को निखारने का काम विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा ताकि वह आगे चलकर अपने विशेष रूचि वाले काम को कर अपना भविष्य बना सकें. इस विशेष वर्कशॉप में हर तरह के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.