अमेठी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर योगी सरकार के मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा बयान दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गिरीश चंद्र यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि जो शख्स अपने पिता और चाचा का नहीं हो सका, वो समाज का क्या होगा. योगी सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे.
जिले के संग्रामपुर के करौदी गांव उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ कहते हैं कि हम गौ पालक हैं, भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं और दूसरी तरफ चाहते हैं कि गोवध हो. अमेठी में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि बहन मायावती कहती हैं कि वो गरीबों के मसीहा हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया और उनके बेटे बोलते हैं कि हम किसान के बेटे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वो किसान के बेटे कैसे हैं. किस प्रमाण के आधार पर अखिलेश कहते हैं कि वो किसान हितैषी हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा की अटल बिहारी वाजपेई जी ने जवाहर लाल नेहरू को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा था कि जिस देश में 85 प्रतिशत किसान है. वहां का बजट कृषि पर आधारित होना चाहिए. तब जवाब में जवाहर लाल नेहरू ने कई देशों का नाम गिनाते हुए कहा था कि सारे देशों में पहले शहरों का विकास हुआ था.
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि पहले किसानों के पास बोआई के लिए रुपये नहीं रहते थे. किसान सेठ साहूकार के यहां ब्याज पर रुपये लेकर बोआई करते थे. हमारी सरकार ने केसीसी बनवाया, जिससे अटल किसान समृद्ध हुए.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान चल रहा है. पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें चुनावी समीकरण समझा रहे हैं.
सोमवार को योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद यादव अमेठी के करौंदी में पहुंचे. अमेठी में आगामी विधान सभा 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जनसभाएं और रैली शुरू कर दी हैं. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रविवार को अपर्णा यादव तिलोई विधान सभा में जनसभा के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप