प्रयागराज: योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से गुरुवार को नामांकन किया. वो यहां से बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. शहर पश्चिम के भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थनाथ ने दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन कक्ष में जाकर परचा भरा.
नामांकन करने के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में योगी सरकार ने विकास के कई काम किए हैं. माफिया अतीक अहमद के नाम से पहचान रखने वाली इस विधानसभा सीट पर माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाकर हमने सख्त कार्रवाई की. जब वो 2017 में चुनाव लड़ने आए थे, तो पीएम के एक्सपेरिमेंट बॉय के तौर पर आए थे, लेकिन अब वह बुलडोजर सीएम योगी के एक्सपेरिमेंट बाय के रूप में 2022 का चुनाव लड़ रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ चाहे, जो भी चुनाव लड़ रहा हो लेकिन उनके पीछे बाहुबली अतीक अहमद भी हैं. इस विधानसभा सीट पर माफिया के खिलाफ जो कार्रवाई की गयी है, उससे जनता खुश है. पिछली बार मैं 25,000 मतों के अंतर से जीता था, लेकिन इस बार जीत का अंतर 3 गुना बढ़ जाएगा. यूपी में बीजेपी में 300 से ज्यादा सीट जीतकर सीएम योगी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें- नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
वहीं मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय में उनके ऊपर हुए हमले को लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यह बात सही है कि एक युवक प्वाइजन का एक हरे रंग का पैकेट और उसमें सर्जिकल ब्लेड लेकर आया था और उनकी ओर बढ़ रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आगे का काम सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस का है. जनता उनके साथ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप