प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि 44 साल पहले तीन अक्टूबर को इंदिरा गांधी को भी गिरफ्तार किया था. उसी तरह 3 अक्टूबर को प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्रियंका गांधी के अंदर इंदिरा गांधी का रूप दिख रहा है. वाराणसी में प्रियंका गांधी में वही इंदिरा गांधी का रूप देखने को मिलेगा.
जानकारी देते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी 10 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाराणसी में प्रतिज्ञा यात्रा निकालेंगी. प्रियंका गांधी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रयागराज में शहर और ग्रामीण इलाकों के सभी कांग्रेस नेता 10 अक्टूबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में वाराणसी जाएंगे. प्रमोद तिवारी ने कहा कि वाराणसी के कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर वाराणसी से प्रतिज्ञा यात्रा निकालेंगी. इसमें लखीमपुर की घटना से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की घटनाओं में सरकार की विफलताओं को जनता को बताएंगी. प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने पकड़कर उनके अंदर इंदिरा गांधी के रूप को जगा दिया है. अब प्रियंका गांधी, इंदिरा गांधी के रूप में आ गयी हैं और जिस तरह से इंदिरा गांधी ने विपक्ष को दो सीट पर ला दिया था, उसी तरह से प्रियंका गांधी, भाजपा को एक सीट पर सीमित कर देंगी.
ये भी पढ़ें- बहराइच में मृतक किसान के परिवार से मिले AAP नेता संजय सिंह, केजरीवाल ने दिया हर मदद का भरोसा
प्रमोद तिवारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से पांच दिनों में कई निर्दोष लोगों की हत्या हुई है. उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गलत विदेश नीति व गृह मंत्री अमित शाह के नाकामी का ही नतीजा है कि केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद जम्मू कश्मीर में निर्दोषों की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में 1990 में जब भाजपा के साथ वाली वी.पी सिंह की सरकार थी, तो उस वक्त कश्मीर से पंडितों का पलायन हुआ था. अब जब देश प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो फिर कश्मीर में निर्दोषों पर जुल्म और अत्याचार के साथ ही हिंसा बढ़ गयी है.