ETV Bharat / city

महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला, आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर अब 22 अगस्त को होगी सुनवाई

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अब अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.

etv bharat
आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 5:34 PM IST

प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले (mahant narendra giri death case) में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज हुई. अब अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.

जमानत अर्जी की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह कर रहे हैं. सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने कोर्ट को बताया कि चार्जशीट दाखिल हो गई है. कोर्ट ने उस पर संज्ञान ले लिया है. याची पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. समय की कमी के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. 22 अगस्त को सुनवाई जारी रहेगी. 11 अगस्त को सीबीआई के वकीलों को कोर्ट में पक्ष रखना था.

जानकारी के अनुसार, आनंद गिरि ने खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है. शिकायतकर्ता अमर गिरि ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह एफआईआर पर बल नहीं देना चाहते. विचारण अदालत में हलफनामा दाखिल करेंगे कि केस वापस लिया जाए.

ये भी पढ़ें- उद्योगपति गौतम अडानी को केंद्र सरकार ने दी जेड श्रेणी की सुरक्षा

उन्होंने कहा कि वह बड़े हनुमान मंदिर में थे. घटना की सूचना मिलने पर बाघंबरी गद्दी आए. उन्होंने केवल महाराज जी के शरीर पूरा होने की सूचना दी. वह एफआईआर पर कार्रवाई नहीं चाहते. सीबीआई के अधिवक्ता संजय यादव ने कोर्ट से कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश बहस करेंगे. जमानत अर्जी पर आज बहस होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले (mahant narendra giri death case) में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज हुई. अब अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.

जमानत अर्जी की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह कर रहे हैं. सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने कोर्ट को बताया कि चार्जशीट दाखिल हो गई है. कोर्ट ने उस पर संज्ञान ले लिया है. याची पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. समय की कमी के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. 22 अगस्त को सुनवाई जारी रहेगी. 11 अगस्त को सीबीआई के वकीलों को कोर्ट में पक्ष रखना था.

जानकारी के अनुसार, आनंद गिरि ने खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है. शिकायतकर्ता अमर गिरि ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह एफआईआर पर बल नहीं देना चाहते. विचारण अदालत में हलफनामा दाखिल करेंगे कि केस वापस लिया जाए.

ये भी पढ़ें- उद्योगपति गौतम अडानी को केंद्र सरकार ने दी जेड श्रेणी की सुरक्षा

उन्होंने कहा कि वह बड़े हनुमान मंदिर में थे. घटना की सूचना मिलने पर बाघंबरी गद्दी आए. उन्होंने केवल महाराज जी के शरीर पूरा होने की सूचना दी. वह एफआईआर पर कार्रवाई नहीं चाहते. सीबीआई के अधिवक्ता संजय यादव ने कोर्ट से कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश बहस करेंगे. जमानत अर्जी पर आज बहस होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 18, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.