प्रयागराज: कीडगंज में आबकारी विभाग के एक सिपाही ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अंधाधुंध गोलियां बरसायीं. इस फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारी भी स्वरूप रानी अस्पताल में पहुंचे. फायरिंग के कारण बाजार में कुछ देर तक अफरातफरी रही. नाराज लोगों ने पहले जमकर नारेबाजी की और इसके बाद सिपाही के घर में आगजनी की.
प्रयागराज में फायरिंग के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. प्रत्यदर्शियों के अनुसार आबकारी विभाग का सिपाही आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लोगों से कहासुनी करता था. गुरुवार को भी कहासुनी हुई. उसने रिवाल्वर से गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसमें चार लोग जख्मी हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, जीवित महिला की दिखा दी कोरोना से मौत
वारदात के बाद नाराज लोगों ने आरोपी के मकान में आग लगा दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. भीड़ को देखते हुए कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई. आलाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप