प्रयागराज: बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में हुई हिंसा के बाद मंगलवार को हालात सामान्य रहे. मंगलवार को प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार अटाला चौराहे पर पहुंचे. उन्होंने इलाके का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
एसएसपी ने कहा कि उपद्रव के साजिशकर्ता को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ने की साजिश रची है उनका पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों को भड़काकर उनसे पथराव करवाया गया है. उन पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है. इसमें अपराधिक किस्म के नाबालिग पत्थरबाजों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : वीडियो जारी कर बोला सिपाही, नहीं मिला न्याय तो कर लूंगा आत्महत्या
एसएसपी का कहना है कि सर्विलांस और वीडियो के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा एसएसपी ने यह भी कहा कि किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप