ETV Bharat / city

कोरोना रिपोर्ट पर कन्फ्यूजन: इलाहाबाद HC के जज शेखर कुमार यादव एक साथ पॉजिटिव-निगेटिव - प्रयागराज न्यूज

उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच रिपोर्ट को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की दो टेस्ट रिपोर्ट में दो अलग-अलग परिणाम आये हैं. एक रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटव बताया गया है, जबकि ठीक एक दिन बाद आयी उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

allahabad-high-court
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 12:24 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच रिपोर्ट को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं. प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव की दो टेस्ट रिपोर्ट में दो अलग-अलग परिणाम आये हैं. एक रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटव बताया गया है, जबकि ठीक दिन बाद आयी उनकी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. ऐसी स्थिति में वे किस जांच रिपोर्ट पर भरोसा करें उसे लेकर असमंजस पैदा हो गयी है.


कोरोना की जांच रिपोर्ट को लेकर असमंजस

24 अक्टूबर 2020 को आरटीपीसीआर विधि से की गयी न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि ठीक एक दिन बाद 25 अक्टूबर को प्रयागजार के एक निजी अस्पताल से आयी जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना निगेटिव बताया गया है. ऐसे में उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर डॉक्टर्स के सामने भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है.

पहले भी आ चुकी है कोरोना की भ्रामक रिपोर्ट

इसके पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र की कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर भी ऐसी ही स्थिति पैदा हो गयी थी. उन्होंने एक ही दिन दो स्थानों पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद दोनों स्थानों से आयी उनकी जांच रिपोर्ट में विरोधाभाष सामने आया था.

ऐसे ही हाईकोर्ट के अनुभाग अधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह और दो अन्य स्टाफ की एक ही दिन में एक घंटे के अंतराल लिए गए दो सैंपल्स की जांच रिपोर्ट भी विरोधाभाषी आयी थी. हालांकि इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया. सभी अब स्वस्थ हो चुके हैं.

इसके बाद अब न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर असमंजस की स्थिति है.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच रिपोर्ट को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं. प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव की दो टेस्ट रिपोर्ट में दो अलग-अलग परिणाम आये हैं. एक रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटव बताया गया है, जबकि ठीक दिन बाद आयी उनकी दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. ऐसी स्थिति में वे किस जांच रिपोर्ट पर भरोसा करें उसे लेकर असमंजस पैदा हो गयी है.


कोरोना की जांच रिपोर्ट को लेकर असमंजस

24 अक्टूबर 2020 को आरटीपीसीआर विधि से की गयी न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि ठीक एक दिन बाद 25 अक्टूबर को प्रयागजार के एक निजी अस्पताल से आयी जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना निगेटिव बताया गया है. ऐसे में उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर डॉक्टर्स के सामने भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है.

पहले भी आ चुकी है कोरोना की भ्रामक रिपोर्ट

इसके पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र की कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर भी ऐसी ही स्थिति पैदा हो गयी थी. उन्होंने एक ही दिन दो स्थानों पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद दोनों स्थानों से आयी उनकी जांच रिपोर्ट में विरोधाभाष सामने आया था.

ऐसे ही हाईकोर्ट के अनुभाग अधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह और दो अन्य स्टाफ की एक ही दिन में एक घंटे के अंतराल लिए गए दो सैंपल्स की जांच रिपोर्ट भी विरोधाभाषी आयी थी. हालांकि इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया. सभी अब स्वस्थ हो चुके हैं.

इसके बाद अब न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर असमंजस की स्थिति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.