प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की अभी तक प्रयागराज में स्थित सम्पत्तियों को गुंडा एक्ट के तहत कुर्क किया जा रहा है. लेकिन, आने वाले दिनों में प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद की दूसरे जिलों और प्रदेशों में बनाई गयी सम्पत्तियों का पता लगाकर उसे कुर्क करने की कार्रवाई(attachment action by prayagraj police) करेगी. पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुसार माफियाओं की अवैध कमाई और गुंडई के दम पर अर्जित की गयी सम्पत्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि जिले के जितने भी बड़े माफिया हैं उन सभी की काली कमाई से बनायी गयी सम्पत्तियों को गुंडा एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन माफियाओं ने अपराध के दम पर काली कमाई से प्रॉपर्टी बनायी है उसका पता लगाया जा रहा है. अभी तक सिर्फ जिले में माफियाओं की संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क किया जा रहा था. लेकिन अब माफियाओं की दूसरे जिलों की संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है. उसे भी गुंडा एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा. सितम्बर महीने में पुलिस दूसरे जिलों की सम्पत्तियों की कुर्की की कार्यवाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें:अतीक अहमद के फरार बेटों की तलाश में जुटी CBI-UPSTF, नहीं मिली अब तक सफलता