ETV Bharat / city

इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना पालन करें या कोर्ट में हों पेश

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:47 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल को अवमानना नोटिस जारी कर आदेश का पालन करने या स्पष्टीकरण के साथ 29 जुलाई 2022 को हाजिर होने का निर्देश दिया है.

etv bharat
allahabad high court order

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल को अवमानना नोटिस जारी कर आदेश का पालन करने या स्पष्टीकरण के साथ 29 जुलाई 2022 को हाजिर होने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा है कि प्रथमदृष्टया अपर महानिदेशक के खिलाफ अवमानना का केस बनता है.

यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने श्रावस्ती की स्थानीय इंटेलिजेंस इकाई में निरीक्षक आनंद कुमार की अवमानना याचिका पर दिया. याचिका पर अधिवक्ता एके सिंह बिसेन ने बहस की. याची का कहना था कि 24 अक्टूबर 1999 के शासनादेश के अनुसार उसका तबादला सिविल पुलिस में किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- छह पुलिस कर्मियों को मिलेगा 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार


उसने प्रत्यावेदन भी दिया था. हाईकोर्ट ने 14 सितंबर 2021 को याची का प्रत्यावेदन तय करने का निर्देश दिया था. इस आदेश की अवहेलना करने पर ये अवमानना याचिका दायर की गई. कोर्ट ने कहा कि अगर विपक्षी आदेश का पालन कर देते हैं, तो उन्हें हाजिर नहीं होना होगा, केवल अनुपालन का हलफनामा दाखिल करना होगा. इस याचिका पर अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल को अवमानना नोटिस जारी कर आदेश का पालन करने या स्पष्टीकरण के साथ 29 जुलाई 2022 को हाजिर होने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा है कि प्रथमदृष्टया अपर महानिदेशक के खिलाफ अवमानना का केस बनता है.

यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने श्रावस्ती की स्थानीय इंटेलिजेंस इकाई में निरीक्षक आनंद कुमार की अवमानना याचिका पर दिया. याचिका पर अधिवक्ता एके सिंह बिसेन ने बहस की. याची का कहना था कि 24 अक्टूबर 1999 के शासनादेश के अनुसार उसका तबादला सिविल पुलिस में किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- छह पुलिस कर्मियों को मिलेगा 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार


उसने प्रत्यावेदन भी दिया था. हाईकोर्ट ने 14 सितंबर 2021 को याची का प्रत्यावेदन तय करने का निर्देश दिया था. इस आदेश की अवहेलना करने पर ये अवमानना याचिका दायर की गई. कोर्ट ने कहा कि अगर विपक्षी आदेश का पालन कर देते हैं, तो उन्हें हाजिर नहीं होना होगा, केवल अनुपालन का हलफनामा दाखिल करना होगा. इस याचिका पर अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.