ETV Bharat / city

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा- भूख से कोई मर रहा है तो जिला प्रशासन है जिम्मेदार - अलीगढ़ की खबरें

यूपी के अलीगढ़ में सपा के जिला अध्यक्ष व समर्थक जिला मलखान सिंह भूख से तड़पकर बीमार हुए लोगों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दौरान पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी.

अलीगढ़ सपा जिलाध्यक्ष.
अलीगढ़ सपा जिलाध्यक्ष.
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 5:34 PM IST

अलीगढ़: जिले में भूख से तड़प कर बीमार हुए लोगों को देखने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व समर्थक जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचे. इस दौरान पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा जिलाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है और परिवार की मदद करने के लिए कहा है. वहीं मामला सुर्खियों में आने के बाद जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जांच रिपोर्ट मंगाई है. जब इस मामले में ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी का पक्ष जानना चाहा तो डीएम साहब कैमरे के सामने बोलने से बचते रहे.

'भूख से कोई मर रहा है, तो जिला प्रशासन जिम्मेदार'

थाना सासनी गेट इलाके के नगला मंदिर की रहने वाली गुड्डी देवी के पति विनोद की बीमारी से मौत के बाद उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. पिछले 3 महीने से घुट-घुट कर बीमारी और भुखमरी में जीवन यापन कर रही थी. लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने से उन्हें कोई रोजगार भी नहीं मिला. मामला सुर्खियों में आने पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव जिला अस्पताल पहुंचे. सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि जब शहर से सटे इलाके में भुखमरी से लोग मर रहे हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालत होगी ? उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से एक ही परिवार के छह लोग भूख से तड़प रहे थे. सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं पहुंची. सरकार पूरी तरह से नाकाम है. गरीबों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक में अकाउंट, विधवा पेंशन नहीं है. ऐसे जिले में सैकड़ों लोग होंगे. जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार भूख से मौत होने पर जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराती है, लेकिन 15 दिन से गुड्डी देवी को खाने के लिए नहीं मिला, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है.

'विकास का नारा झूठा'

वहीं दो बार के सपा विधायक हाजी जमीर उल्ला खान ने बताया कि सबका साथ, सबका विकास का नारा झूठा है, गरीब भूखा मर रहा है. पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने कहा कि योगी सरकार कहती है कि भूख से कोई मर रहा है, तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन को होगा. लेकिन सब बातें झूठी हैं. प्रशासन गरीबों की मदद नहीं कर रहा है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सरकार के पास न दवा है न ही ऑक्सीजन है, न खाना ही है, सिर्फ मौत है. भाजपा की सरकार में गरीबों को मौत नसीब हो रही है.

पढ़ें- Uptet Validity: अब बार-बार नहीं देनी होगी परीक्षा, ताउम्र मान्य हुआ TET प्रमाण पत्र

अलीगढ़: जिले में भूख से तड़प कर बीमार हुए लोगों को देखने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व समर्थक जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचे. इस दौरान पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा जिलाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है और परिवार की मदद करने के लिए कहा है. वहीं मामला सुर्खियों में आने के बाद जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जांच रिपोर्ट मंगाई है. जब इस मामले में ईटीवी भारत ने जिलाधिकारी का पक्ष जानना चाहा तो डीएम साहब कैमरे के सामने बोलने से बचते रहे.

'भूख से कोई मर रहा है, तो जिला प्रशासन जिम्मेदार'

थाना सासनी गेट इलाके के नगला मंदिर की रहने वाली गुड्डी देवी के पति विनोद की बीमारी से मौत के बाद उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. पिछले 3 महीने से घुट-घुट कर बीमारी और भुखमरी में जीवन यापन कर रही थी. लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने से उन्हें कोई रोजगार भी नहीं मिला. मामला सुर्खियों में आने पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव जिला अस्पताल पहुंचे. सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि जब शहर से सटे इलाके में भुखमरी से लोग मर रहे हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालत होगी ? उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से एक ही परिवार के छह लोग भूख से तड़प रहे थे. सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं पहुंची. सरकार पूरी तरह से नाकाम है. गरीबों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक में अकाउंट, विधवा पेंशन नहीं है. ऐसे जिले में सैकड़ों लोग होंगे. जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार भूख से मौत होने पर जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराती है, लेकिन 15 दिन से गुड्डी देवी को खाने के लिए नहीं मिला, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है.

'विकास का नारा झूठा'

वहीं दो बार के सपा विधायक हाजी जमीर उल्ला खान ने बताया कि सबका साथ, सबका विकास का नारा झूठा है, गरीब भूखा मर रहा है. पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने कहा कि योगी सरकार कहती है कि भूख से कोई मर रहा है, तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन को होगा. लेकिन सब बातें झूठी हैं. प्रशासन गरीबों की मदद नहीं कर रहा है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सरकार के पास न दवा है न ही ऑक्सीजन है, न खाना ही है, सिर्फ मौत है. भाजपा की सरकार में गरीबों को मौत नसीब हो रही है.

पढ़ें- Uptet Validity: अब बार-बार नहीं देनी होगी परीक्षा, ताउम्र मान्य हुआ TET प्रमाण पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.