अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया और मार्च निकाला. उन्होंने धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई मांग की. प्रदर्शन के दौरान एएमयू के छात्रों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एएमयू छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार जबरन मुस्लिम स्कॉलर को परेशान कर रही है. उन्हें अलग-अलग आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी की जामा मस्जिद से लेकर बाबे सय्यद गेट तक छात्रों ने मार्च निकाला और मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई की मांग की. छात्रों ने कहा कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है.
जब भी चुनाव नजदीक आता है, तब मुसलमानों को टारगेट किया जाता है. ये सियासत है क्योंकि यूपी का चुनाव नजदीक आ रहा है. असम के रहने वाले छात्र अबू सईद ने कहा कि पहले उमर गौतम को गिरफ्तार किया गया, अब मौलाना कलीम सिद्दीकी को धर्म परिवर्तन के नाम पर गिरफ्तार किया गया है. ये सियासत की जा रही है. मंहगाई मुद्दा नहीं है. हिन्दू-मुसलमान को चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है. देश संविधान से चलेगा.
ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप कांडः पुलिस की गाड़ी के आगे लेटी आरोपी की मां, सिर पटक-पटक कर लगाया आरोप
छात्र सलमान ने कहा कि इस्लामिक स्कालर को टार्गेट किया जा रहा है. सरकार मुसलमानों को लेकर बवाल कर रही है. वहीं एएमयू प्रोक्टर प्रो.वसीम अली ने कि छात्रों ने उनको राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है और मुस्लिम स्कालर की रिहाई की मांग की है.