ETV Bharat / city

मंडी में कम कीमत पर फसल लेने से नाराज किसानों ने लगाया जाम - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ में फसल का सही रेट न मिलने से नाराज होकर किसानों ने मथुरा रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को आश्वासन देने के बाद जाम को खुलवाया.

किसानों ने किया प्रदर्शन.
किसानों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:22 PM IST

अलीगढ़: जिले में इगलास थाना क्षेत्र के किसानों ने अनाज मंडी में फसल का सही रेट न मिलने से नाराज होकर मथुरा रोड पर जाम लगा दिया. वहीं, किसानों ने मंडी में सही रेट पर फसल न लेने और मंडी से अनाज वापस करने का आरोप लगाया है, जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने मंगलवार को अलीगढ़-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन देने के बाद जाम को खुलवाया. यह पूरा मामला उप मंडी समिति इगलास का है.

मंगलवार को इगलास थाना इलाके में स्थित उपमंडी समिति में क्षेत्र से ट्रैक्टरों में गेहूं लेकर पहुंचे. किसानों ने मंडी कर्मचारियों पर तय रेट से कम पर फसल लेने और न देने पर मंडी से भगाने का आरोप लगाया है. इससे आक्रोशित किसानों ने मंडी समिति के सामने अलीगढ़-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के साथ किसानों को समझा-बुझाकर रोड को खुलवाया.

मंडी में अनाज लेकर पहुंचे गांव ब्यौहारा निवासी किसान सुशील चौधरी ने कहा कि किसानों को न तो वृद्धि मिल रही है न गेहूं का सही रेट मिल रहा है. मंडी में ट्रैक्टर में भरकर गेहूं लेकर गए हैं तो वहां पर भी सही रेट नहीं मिल रहा है. वहां से किसानों को भगा दिया है. कहा है कि इतने दामों में दे दीजिए, नहीं तो गेहूं वापस ले जाओ. अब हम इस गेहूं को कहां लेकर जाएंगे, हम पर और कोई दूसरा चारा नहीं है, यही हमारी रोटी है. अगर हमें मंडी में से वापस कर दिया जाएगा तो हम कहां पर जाएंगे. हम जब तक सड़क पर जाम लगा कर रखेंगे, जब तक किसानों को फसल का सही रेट नहीं मिलेगा.

अलीगढ़: जिले में इगलास थाना क्षेत्र के किसानों ने अनाज मंडी में फसल का सही रेट न मिलने से नाराज होकर मथुरा रोड पर जाम लगा दिया. वहीं, किसानों ने मंडी में सही रेट पर फसल न लेने और मंडी से अनाज वापस करने का आरोप लगाया है, जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने मंगलवार को अलीगढ़-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन देने के बाद जाम को खुलवाया. यह पूरा मामला उप मंडी समिति इगलास का है.

मंगलवार को इगलास थाना इलाके में स्थित उपमंडी समिति में क्षेत्र से ट्रैक्टरों में गेहूं लेकर पहुंचे. किसानों ने मंडी कर्मचारियों पर तय रेट से कम पर फसल लेने और न देने पर मंडी से भगाने का आरोप लगाया है. इससे आक्रोशित किसानों ने मंडी समिति के सामने अलीगढ़-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के साथ किसानों को समझा-बुझाकर रोड को खुलवाया.

मंडी में अनाज लेकर पहुंचे गांव ब्यौहारा निवासी किसान सुशील चौधरी ने कहा कि किसानों को न तो वृद्धि मिल रही है न गेहूं का सही रेट मिल रहा है. मंडी में ट्रैक्टर में भरकर गेहूं लेकर गए हैं तो वहां पर भी सही रेट नहीं मिल रहा है. वहां से किसानों को भगा दिया है. कहा है कि इतने दामों में दे दीजिए, नहीं तो गेहूं वापस ले जाओ. अब हम इस गेहूं को कहां लेकर जाएंगे, हम पर और कोई दूसरा चारा नहीं है, यही हमारी रोटी है. अगर हमें मंडी में से वापस कर दिया जाएगा तो हम कहां पर जाएंगे. हम जब तक सड़क पर जाम लगा कर रखेंगे, जब तक किसानों को फसल का सही रेट नहीं मिलेगा.

पढ़ें- इसे भी पढ़ेंः गुस्से में लोग बोले- नहीं टूटनी चाहिए थी पीर बाबा की मजार, हिंदू करते थे पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.