अलीगढ़: गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अचल ताल इलाके में रामलीला मैदान के पास बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. उन्होंने संत कालीचरण दास की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनको रिहा करने की मांग की. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को देश के विभाजन का कारण बताया.
गौरव शर्मा ने कहा कि जो भगवान राम को अपमानित करते हैं, उनके ऊपर मुकदमा क्यों दर्ज नहीं होता. उनको पुलिस जाकर गिरफ्तार क्यों नहीं करती. कालीचरण जी पूज्य संत है और सनातन धर्म में संत सर्वोपरि हैं और रहेंगे. जिस कानून के तहत कालीचरण महाराज को गिरफ्तार करना था, तो विधिवत तरीके से आते और लेकर जाते.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में धर्म संसद का विरोध, AIMIM ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि जिन धाराओं में कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया गया. उनसे बड़ी धाराओं में जमा मस्जिद के मौलाना इमाम बुखारी उसके ऊपर कई मुकदमे हैं. उनको गिरफ्तार क्यों नहीं करते. ये बर्दाश्त करने लायक स्थिति नहीं है. हमारी एक ही मांग है कि जल्दी कालीचरण महाराज को रिहा किया जाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप