ETV Bharat / city

अलीगढ़: जमीनी विवाद में फौजी ने की शिक्षक की हत्या

अलीगढ़ जिले के संगीला गांव में सेना के एक जवान ने जमीनी विवाद के चलते एक शिक्षक की हत्या कर दी. फौजी ने शिक्षक के भाई पर भी फावड़े से हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.

मृतक के परिजन
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 7:34 PM IST

अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र के संगीला गांव में एक फौजी ने जमीनी विवाद के चलते शिक्षक की हत्या कर दी और उसके भाई पर हमला कर उसे घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल मामला इगलास थाना क्षेत्र केवेसवां चौकी केसंगीला गांव का है.ग्रामीणों ने बताया किमृतक चरन सिंह अपने भाई और एक भतीजे के साथ खेतों मेंघूमने गया था. खेत के पास ही पड़ोस का ही रहने वाला चंद्रवीर फौजी उन्हें मिल गया. ग्रामीणों ने बताया कि चरन सिंह और चंद्रवीर फौजी दोनों के परिवार के बीच पुराने खेत का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

जानकारी देते सीओ

इस दौरान दोनों के बीच बात इतनीबढ़ गई कि चंद्रवीर फौजी ने फावड़े से चरन सिंह के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं अपने भाई को बचानेपहुंचे ओमप्रकाश पर भी फौजी चंद्रवीर ने फावड़े से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया,जिसका जिला अस्पताल मेंइलाज चल रहा है.

मृतक चरन सिंहके बेटे देवेश ने बताया कि मेरे पिता,ताऊजी और उनका लड़का खेत जा रहे थे. तभी वहां पर विपक्षी पार्टी के लोगों नेफावड़े से हमला कर दिया. देवेश ने बताया कि हमला करने वालों मेंचंद्रवीर फौजी, धर्मवीर, छीतर सिंह, मनोज, पुष्पेंद्र, विपिन, नाहर सिंह और सत्यवीर शामिल थे.

इगलास सीओ परशुराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई, लेकिन तब तक घायल चरन सिंहकी मौत हो गई थी. वहीं उसका भाईओमप्रकाश घायल हो गया था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.




अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र के संगीला गांव में एक फौजी ने जमीनी विवाद के चलते शिक्षक की हत्या कर दी और उसके भाई पर हमला कर उसे घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल मामला इगलास थाना क्षेत्र केवेसवां चौकी केसंगीला गांव का है.ग्रामीणों ने बताया किमृतक चरन सिंह अपने भाई और एक भतीजे के साथ खेतों मेंघूमने गया था. खेत के पास ही पड़ोस का ही रहने वाला चंद्रवीर फौजी उन्हें मिल गया. ग्रामीणों ने बताया कि चरन सिंह और चंद्रवीर फौजी दोनों के परिवार के बीच पुराने खेत का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

जानकारी देते सीओ

इस दौरान दोनों के बीच बात इतनीबढ़ गई कि चंद्रवीर फौजी ने फावड़े से चरन सिंह के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं अपने भाई को बचानेपहुंचे ओमप्रकाश पर भी फौजी चंद्रवीर ने फावड़े से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया,जिसका जिला अस्पताल मेंइलाज चल रहा है.

मृतक चरन सिंहके बेटे देवेश ने बताया कि मेरे पिता,ताऊजी और उनका लड़का खेत जा रहे थे. तभी वहां पर विपक्षी पार्टी के लोगों नेफावड़े से हमला कर दिया. देवेश ने बताया कि हमला करने वालों मेंचंद्रवीर फौजी, धर्मवीर, छीतर सिंह, मनोज, पुष्पेंद्र, विपिन, नाहर सिंह और सत्यवीर शामिल थे.

इगलास सीओ परशुराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई, लेकिन तब तक घायल चरन सिंहकी मौत हो गई थी. वहीं उसका भाईओमप्रकाश घायल हो गया था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.




Intro:अलीगढ़ : थाना इगलास के वेसवां चौकी क्षेत्र के संगीला गांव में फौजी ने की शिक्षक की हत्या. लंबे समय से चल रहा था जमीनी विवाद. जिसके चलते पड़ोसी फौजी ने दो सगे भाइयों पर फांवड़े से हमले से कर दिया, एक की मौके पर मौत. भाई को बचाने पहुंचा दूसरा भाई भी हुआ घायल. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर मोर्चरी भिजवाया. घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रेफर.


Body:ग्रामीणों के अनुसार मृतक चरनसिंह अपने भाई और एक भतीजे के साथ खेतों पर घूमने गया था. वहां पर पड़ोस का ही रहने वाला चंद्रवीर फौजी उन्हें मिला. बताया जाता है कि चरनसिंह और चंद्रवीर फौजी दोनों के परिवार के बीच पुराना खेत का जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. बात बढ़ते ही चंद्रवीर फौजी ने फांवड़े से चरनसिंह के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिये और मौके पर ही चरनसिंह की मौत हो गयी. अपने भाई को बचाने पहुंचे ओमप्रकाश पर भी फौजी चंद्रवीर ने फांवड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसका जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज.


Conclusion:मृतक के बेटे देवेश ने बताया पिताजी,ताऊजी और मेरे ताऊजी का लड़का खेत पर जा रहे थे.वहां पर विपक्षी पार्टी ने फावड़े से हमला कर दिया. चंद्रवीर फौजी, धर्मवीर,छीतर सिंह, मनोज, पुष्पेंद्र,विपिन, नाहरसिंह और सत्यवीर ये लोग शामिल है. जिसमें मेरे पिताजी की मौत हो गई. मेरे ताऊजी गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज चल रहा है.
इगलास सीओ परशुराम ने बताया इगलास क्षेत्र के संगीला गांव में चंद्रवीर द्वारा चरनसिंह की फांवडा मारकर हत्या कर दी गई है.ये सूचना मिली थी. इस सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंचा, वहां पर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.उसका भाई ओमप्रकाश घायल हो गया. घायल को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया. चिकित्सा के लिये और मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.

बाईट- देवेश, मृतक चरनसिंह का बेटा
बाईट- परशुराम ,सीओ इगलास


ललित कुमार,अलीगढ़
UP 10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.