अलीगढ़: जहां देश भर में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को लेकर बवाल चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अब एएमयू के वाइस चांसलर तारिक मंसूर (prof.tariq mansoor, vice chancellor -amu)ने भर्ती प्रक्रिया को सही बताया है. उन्हों साफ तौर पर कहा कि युवा किसी के बहकावे में न आएं. अग्निपथ योजना सरकार के द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना है. जिससे युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. अब देखना यह होगा अग्निपथ योजना को लेकर लगातार चल रही बयानबाजी का दौर किस ओर रुख लेगा यह देखना अभी बाकी है.
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है. जहां रविवार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एएमयू के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने सरकार के द्वारा भर्ती प्रक्रिया के बदलाव को सही ठहराया है. उन्होंने विपक्षियों का नाम लिए बिना निशाना साधा. वाइस चांसलर ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आए.
यह भी पढ़ें-अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, महिलाएं भी बनेंगी 'अग्निवीर'
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय वाइस चांसलर ने कहा, मैं युवाओं से कहूंगा कि वह बेकार के प्रोपेगंडा में न पड़े यह जो योजना बनाई गई है. आपके फायदे के लिए बनाई गई है. इसमें शामिल हो और उसको देखें. सरकार ने पैरामेट्रिक फोर्स सेंट्रल डिफेंस फोर्स है इसमें 10% जॉब भी रिजर्व कर दी गई है. इस स्कीम का पूरी तरह से फायदा उठाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप