ETV Bharat / city

CAA PROTEST: बाबे सैय्यद गेट पर AMU छात्रों ने पढ़ी नमाज, अमन-चैन की मांगी दुआ - aligarh muslim university

अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे एएमयू छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर जुमे की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. छात्र लगातार 33 दिनों से धरना दे रहे हैं.

etv bharat
AMU छात्रों ने नमाज अदा की.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:09 AM IST

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे एएमयू छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर जुमे की नमाज अदा की. छात्र लगातार 33 दिनों से धरना दे रहे हैं. छात्रों ने दुआ मांगी कि देश में अमन रहे और आपसी नफरत खत्म हो. नमाज के दौरान छात्रों ने कहा कि कानून के जरिए सरकार आपस में लड़ाना चाहती है. इसलिए लोग अपने-अपने तरीके से अमन की दुआ करें.

देश में शांति के लिए AMU छात्रों ने नमाज अदा की.

बाबे सैय्यद गेट पर एएमयू छात्र एकत्र हुए और एक साथ जुमे की नमाज अदा की. 15 दिसंबर की घटना के लिए एएमयू कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा भी मांगा जा रहा है. छात्रों ने नमाज में दुआ की कि कुलपति रजिस्टार और केंद्र सरकार को अल्लाताला अक्ल दें. सरकार का जो गैर जिम्मेदाराना रवैया है उसे जिम्मेदार बनाएं.

इसे भी पढ़ें- निर्भया केस : एक फरवरी को होगी चारों दोषियों को फांसी, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दोषी पवन

यह प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं होता है. साथ ही साथ कुलपति और रजिस्ट्रार इस्तीफा देकर एएमयू नहीं छोड़ते.
-फैजुल हसन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे एएमयू छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर जुमे की नमाज अदा की. छात्र लगातार 33 दिनों से धरना दे रहे हैं. छात्रों ने दुआ मांगी कि देश में अमन रहे और आपसी नफरत खत्म हो. नमाज के दौरान छात्रों ने कहा कि कानून के जरिए सरकार आपस में लड़ाना चाहती है. इसलिए लोग अपने-अपने तरीके से अमन की दुआ करें.

देश में शांति के लिए AMU छात्रों ने नमाज अदा की.

बाबे सैय्यद गेट पर एएमयू छात्र एकत्र हुए और एक साथ जुमे की नमाज अदा की. 15 दिसंबर की घटना के लिए एएमयू कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा भी मांगा जा रहा है. छात्रों ने नमाज में दुआ की कि कुलपति रजिस्टार और केंद्र सरकार को अल्लाताला अक्ल दें. सरकार का जो गैर जिम्मेदाराना रवैया है उसे जिम्मेदार बनाएं.

इसे भी पढ़ें- निर्भया केस : एक फरवरी को होगी चारों दोषियों को फांसी, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दोषी पवन

यह प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं होता है. साथ ही साथ कुलपति और रजिस्ट्रार इस्तीफा देकर एएमयू नहीं छोड़ते.
-फैजुल हसन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

Intro:अलीगढ़ : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे एएमयू छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर जुमे की नमाज अदा की. छात्र लगातार 33 दिनों से धरना दे रहे हैं. छात्रों ने दुआ मांगी कि देश में अमन रहे. आपस की नफरत खत्म हो. नमाज के दौरान छात्रों ने कहा कि कानून के जरिए सरकार आपस में लड़ाना चाहती है. इसलिए लोग अपने अपने तरीके से अमन की दुआ करें.





Body:बाबे सैय्यद गेट पर एएमयू छात्र एकत्र हुए और एक साथ जुमे की नमाज अदा की.


Conclusion:
हालांकि 15 दिसंबर की घटना के लिए एएमयू कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा भी मांगा जा रहा है छात्रों ने नमाज में दुआ की कि कुलपति रजिस्टार और केंद्र सरकार को अल्लाताला अक्ल दे. वहीं सरकार का जो गैर जिम्मेदाराना रवैया है उसे जिम्मेदार बनाएं. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक चलेगा. जब तक काला कानून वापस नहीं होता और कुलपति व रजिस्ट्रार इस्तीफा देकर एएमयू नहीं छोड़ते.

बाईट : फैज़ुल हसन, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्र संघ

बाईट : इमरान, प्रवक्ता, एएमयू छात्र कोर्डिनेशन कमेटी 


आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.