अलीगढ़: नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि सार्थक प्रयास, जन जागरूकता लोन कैंप और स्ट्रीट वेंडर्स के घर-घर जाकर लक्ष्य को हासिल किया है. तभी सफलता मिली है. इस उपलब्धि के लिए मगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थों को शाबाशी दी. आयुक्त ने कहा कि पूरे देश में पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) में अलीगढ़ को अव्वल लाने का लक्ष्य रखा है.
भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता योजना पीएम स्वनिधि की देशभर में जारी ताजा रैकिंग में 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अलीगढ़ ने पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए पहला और देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि इस सफलता का श्रेय नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी, डूडा विभाग, बैंकों और सामाजिक सगठनों के सार्थक प्रयासों को जाता है. सभी ने इस योजना को घर-घर पहुंचाकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सफलता दिलाने में योगदान किया.
अलीगढ़ नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में अव्वल आना गर्व की बात है. अलीगढ़ नगर निगम ने देश की सबसे बड़ी जनहित योजना में अलीगढ़ का एक बार फिर से नाम रोशन किया है. इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. पीएम स्वनिधि योजना में आयी रैंक के सम्बन्ध में नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय ने बताया कि इस योजनान्तर्गत 25,681 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 16,913 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरण किया गया.
इस योजना मे सफलता का मुख्य श्रेय नगर आयुक्त की स्मार्ट सोच, व्यापक प्रचार प्रसार व नगरीय क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स के घर-घर जाकर उसे इस योजना से जोड़ने को जाता है. उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि भारत सरकार की बेहद महत्वूपर्ण योजना है और इस योजना में सड़क, पटरी, ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों के लिये आर्थिक सहायक उपलब्ध कराने के लिये नगर निगम और डूडा विभाग रोज कैम्प लगा रहे हैं.
इस योजना में रुपया 10,000/- सिक्योरिटी फ्री लोन, नियमित भुगतान करने पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी, डिजिटल लेनदेन करने पर 1,200 रुपये का कैश बैक, समय पर भुगतान करने पर अगली बार लोन की धनराशि पर विचार करने जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना का लाभ नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वेंडर्स तक पहुंचने के लिये और अधिक प्रयास किए जाएंगे और आने वाले दिनों में अलीगढ़ नगर निगम का प्रयास सम्पूर्ण देश में अब्वल आने का रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप