अलीगढ़: विधायक मुक्ता राजा (aligarh city mla mukta raja) के पति व पूर्व भाजपा विधायक संजीव राजा (Former BJP MLA Sanjeev Raja) शुक्रवार (26 अगस्त) को श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के छात्रों के धरने को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उनकी प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार से जबरदस्त झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट की आ गई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जिले के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में एबीवीपी के कई छात्र कॉलेज कैंपस में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उनका समर्थन करने पहुंचे संजीव राजा से शिक्षकों की नोकझोंक हो गई. भीड़ में अलीगढ़ शहर की विधायक मुक्ता राजा के पति और पूर्व भाजपा विधायक संजीव राजा भी मौजूद थे. प्रिंसिपल ने भीड़ को जुटने के लिए मना किया. इसी बात पर संजीव राजा नाराज हो गए. उन्होंने प्रधानाचार्य को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान पूर्व विधायक समर्थकों और प्रधानाचार्य में जमकर धक्का-मुक्की हुई.
यह भी पढ़ें: सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित
इस पर शिक्षिकाओं ने आगे आ कर कहा कि यह अपमान सहन नहीं किया जायेगा. पूर्व विधायक संजीव राजा (Former BJP MLA Sanjeev Raja) को कॉलेज से जाने के लिए भी कहा गया. इस घटनाक्रम को लेकर कोई परिणाम नहीं निकल सका. इस मामले में शुक्रवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत भी कॉलेज पहुंचे. भाजपा नेताओं और विद्यार्थी परिषद के दबाव के चलते प्रधानाचार्य को कॉलेज परिसर में एबीवीपी को हेल्प डेस्क लगाने की अनुमति देनी पड़ी है. इसके बाद ही धरना प्रदर्शन खत्म हुआ है.
बता दें कि, बीते दिन एबीवीपी कार्यकर्ता और विद्यालय के शिक्षक एक दूसरे के खिलाफ धरने पर बैठे थे. आरोप है कि, इसी दौरान पूर्व विधायक संजीव राजा एबीवीपी कार्यकर्ताओं के समर्थन में पहुंचे और छात्रों के सामने विद्यालय के प्रिंसिपल और अध्यापकों से अभद्रता करने लगे. तभी भाजपा के पूर्व विधायक संजीव राजा (Former BJP MLA Sanjeev Raja) और भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों से जमकर खींचतान हो गई.
यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 5 नामजद के खिलाफ FIR, एक करोड़ की मांगी थी रंगदारी