ETV Bharat / city

रितिका हत्याकांड: परिजनों के लिए हर समय खुला है महिला आयोग का दरवाजा- निर्मला दीक्षित - women commission gave a big statement

आगरा के चर्चित फैशन ब्लॉगर रितिका हत्याकांड का उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है, तो वह न्याय के लिए महिला आयोग का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

etv bharat
महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:38 PM IST

आगरा: जिले के चर्चित फैशन ब्लॉगर रितिका हत्याकांड का उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि अगर रितिका का परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नही हैं तो उनके लिए महिला आयोग के दरवाजे हमेशा खुले हैं. वे रितिका की हत्या के मामले में परिजनों को निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करेंगी.

शहर के सबसे चर्चित ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, जिसके बाद रितिका की मर्डर मिस्ट्री सुलझने की जगह ओर उलझती जा रही है. रितिका का परिवार लगातार पुलिस पर जांच को लेकर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहा है. 5 जून को इस शिकायत को लेकर परिजनों ने एडीजी राजीव कृष्ण से भी मुलाकात की थी. एडीजी ने सीओ और थाना ताजगंज प्रभारी को तलब किया था. बुधवार को रितिका हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने बड़ी बात कही है.

महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित

इसे भी पढ़ेंः ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में नया वीडियो आया सामने, फ्लैट में हत्यारों की बर्बरता के मिले निशान

उन्होंने कहा कि रितिका हत्याकांड उनके संज्ञान में हैं. उससे जुड़े हर एक तथ्य पर उनकी नजर है. अगर परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है, तो वह न्याय के लिए महिला आयोग का दरवाजा खटखटा सकते हैं. उनके लिए महिला आयोग के दरवाजे हमेशा खुले है. अगर वह महिला आयोग से शिकायत करना चाहते हैं तो बेहिचक हमसे संपर्क कर अपनी बात रखें.

जल्द महिला आयोग सदस्य से मिल सकता है परिवार

सूत्रों के अनुसार महिला आयोग की सदस्य के इस बयान के बाद रितिका का परिवार जल्द महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. पहले से ही इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिससे ताजगंज पुलिस से पुलिस आलाधिकारी बेहद नाराज हैं. ऐसे में महिला आयोग अगर इस मामले में दखल देता है तो पुलिस की ओर मुश्किले बढ़ सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले के चर्चित फैशन ब्लॉगर रितिका हत्याकांड का उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि अगर रितिका का परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नही हैं तो उनके लिए महिला आयोग के दरवाजे हमेशा खुले हैं. वे रितिका की हत्या के मामले में परिजनों को निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करेंगी.

शहर के सबसे चर्चित ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, जिसके बाद रितिका की मर्डर मिस्ट्री सुलझने की जगह ओर उलझती जा रही है. रितिका का परिवार लगातार पुलिस पर जांच को लेकर घोर लापरवाही का आरोप लगा रहा है. 5 जून को इस शिकायत को लेकर परिजनों ने एडीजी राजीव कृष्ण से भी मुलाकात की थी. एडीजी ने सीओ और थाना ताजगंज प्रभारी को तलब किया था. बुधवार को रितिका हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने बड़ी बात कही है.

महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित

इसे भी पढ़ेंः ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में नया वीडियो आया सामने, फ्लैट में हत्यारों की बर्बरता के मिले निशान

उन्होंने कहा कि रितिका हत्याकांड उनके संज्ञान में हैं. उससे जुड़े हर एक तथ्य पर उनकी नजर है. अगर परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है, तो वह न्याय के लिए महिला आयोग का दरवाजा खटखटा सकते हैं. उनके लिए महिला आयोग के दरवाजे हमेशा खुले है. अगर वह महिला आयोग से शिकायत करना चाहते हैं तो बेहिचक हमसे संपर्क कर अपनी बात रखें.

जल्द महिला आयोग सदस्य से मिल सकता है परिवार

सूत्रों के अनुसार महिला आयोग की सदस्य के इस बयान के बाद रितिका का परिवार जल्द महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. पहले से ही इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिससे ताजगंज पुलिस से पुलिस आलाधिकारी बेहद नाराज हैं. ऐसे में महिला आयोग अगर इस मामले में दखल देता है तो पुलिस की ओर मुश्किले बढ़ सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.