आगरा. जिले के थाना मंसुखरपुरा के बाज का पुरा गांव में एक लकड़बग्घा को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. गांव में पशुओं पर हमला करने वाले लकड़बग्घा को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी, जिसकी जानकारी होने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, मंसुखपुरा थाने गांव बाज का पुरा में गुरूवार को चंबल के बीहड़ से निकलकर लकड़बग्घा गांव के चतुर सिंह के घर में घुस गया. इसके बाद उसने पशुओं पर हमला बोल दिया. लकड़बग्घा को देखकर किसान के परिवार में हड़कंप मच गया. किसान की आवाज सुनकर दर्जनभर से अधिक ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए. लकड़बग्घे की चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया. जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर भी हमले का प्रयास किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया. जिससे लकड़बग्घा की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कुत्तों को लेकर महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को डंडे से पीटा, FIR दर्ज
लकड़बग्घा की मौत होने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वन विभाग मामले की जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि, चंबल नदी में भीषण बाढ़ के चलते नीचे खादर और जंगलों में पानी भर गया है, जिसके कारण जंगली जानवर भूखे-प्यासे तटवर्ती इलाकों के गांव में पहुंच रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इसी मामले में चंबल सेंचुरी रेंजर बाह आर.के. सिंह राठौर ने कहा मामला संज्ञान में आया है. फिलहाल जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गर्ल्स कॉलेज के बाहर शोहदों की फायरिंग से दहशत में छात्राएं, CM Yogi से लगाई मदद की गुहार