आगरा: जिले में बुधवार को तीन और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित तीनों मरीजों की हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 70 हो गया है. बुधवार रात डीएम ने 19 नए कोरोना संक्रमित की जानकारी दी. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1107 हो गई है.
आगरा में कोरोना से तीन की मौत दो दिन के भीतर कोरोना से 6 की मौतमंगलवार के बाद बुधवार को भी तीन कोरोना संक्रमित की मौत हुई, और आंकड़ा 67 से बढ़कर 70 पर पहुंच गया. बुधवार को किदवई पार्क निवासी 40 वर्षीय टीबी रोगी की मौत हुई है. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया था. कमला नगर निवासी 40 वर्षीय हृदय और सांस रोगी की हालत बिगड़ने पर परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने लाए थे. जहां उसकी बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, लंगड़े की चौकी निवासी 45 वर्षीय सेप्टीसीमिया के रोगी की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई.डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जिले में बुधवार रात मिले नए कोरोना संक्रमितों की जानकारी दी. बताया कि 19 नए संक्रमित की रिपोर्ट आई है. इसके साथ ही तीन संक्रमित की मौत भी हुई है. तीनों संक्रमित पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. यहां पर मिले 19 नए कोरोना संक्रमितबुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, कमला नगर, जगनपुर, छीपीटोला, सुशील नगर (यमुनापार), जगदीशपुरा, कृष्णा एंक्लेव देवी रोड, मोती नगर, नेताजी नगर, कटघर ईदगाह, खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी के साथ ही अस्थाई जेल में भी दो कैदी महिलाएं संक्रमित मिली हैं.