आगरा: जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर इलाके में टैंट हाउस संचालक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक की पहचान बॉबी के रुप में हुई है. उसके सिर में गोली मारी गयी है.
इस मामले में थाना शाहगंज प्रभारी जसवीर सिरोही का कहना है कि देर रात प्रकाश नगर में गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची थी. बॉबी के सिर में गोली मारी गयी है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्याकांड की जांच चल रही है. इस हत्याकांड के पीछे कौन शामिल हैं. इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. परिजनों के अनुसार रंजिशन गोली मारने की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः LDA में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारी पर हमला
दरअसल अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी बॉबी प्रकाश नगर में परिवार सहित किराये पर रहते थे. वह पहले जूता कारीगर थे लेकिन उन्होंने काम छोड़ कर खुद का टैंट हाउस शुरू किए थे.बॉबी अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ छत पर बने कमरे में सो रहे थे. मृतक की पत्नी प्रीति के अनुसार रात करीब 1:30 बजे कमरे में जोर की आवाज सुनाई दी. कमरे में अंधेरा था. आवाज सुन कर प्रीति ने कमरे की लाइट जलाई तो बॉबी खून में लथपथ था, जिसे देख कर प्रीति की चीख निकल गयी. उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बॉबी को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बॉबी को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः मौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट, डर के कारण थी शांत