आगरा: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी को आगरा आ रहे हैं. ट्रंप और मेलानिया ताजमहल का दीदार करेंगे. जिला प्रशासन के साथ ही एएसआई भी तैयारियों में लगा है. देश के वीवीआईपी मेहमान के लिए एएसआई 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे के बाद ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा.
दोपहर के बाद ताज के चप्पे-चप्पे की जांच
देश के वीवीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिहाज से एएसआई द्वारा यह कदम उठाया जाएगा. दोपहर के बाद ताजमहल के कोने-कोने की छानबीन की जाएगी. सुरक्षा पॉइंट्स देखे जाएंगे. इसके बाद शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. एएसआई किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष के लिए ताजमहल बंद रखा जाता है, जिससे वीवीआईपी गेस्ट ताजमहल का दीदार कर सके.
24 फरवरी को बंद रहेगा ताजमहल
मोहब्बत की निशानी ताजमहल का 24 फरवरी को दीदार करने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को मायूसी हाथ लग सकती है. देश के वीवीआईपी गेस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगरा विजिट के चलते 24 फरवरी को ताजमहल पूरे दिन बंद रह सकता है. अभी एएसआई ने ताजमहल को दोपहर 12 बजे बाद आम पर्यटकों के लिए बंद रहने की रखने की पूरी व्यवस्था की है.
24 फरवरी को ताजमहल बंद रखने के अभी तक हमको जिला प्रशासन की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले हैं. जो भी विभाग से निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार काम किया जाएगा.संभवत:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजमहल विजिट को लेकर 24 फरवरी को ताजमहल बंद रहेगा.
-वसंत कुमार स्वर्णकार, अधीक्षण पुरातत्वविद (एएसआई)