ETV Bharat / city

सपा प्रत्याशी का अपने पुराने पार्टी से अभी तक नहीं हुआ मोहभंग, मांग बैठे बसपा प्रत्याशी के लिए वोट, वीडियो वायरल - मांग बैठे बसपा प्रत्याशी के लिए वोट

आगरा के जनपद के बाह विधानसभा में नित रोज नई -नई राजनीति देखने को मिल रही है. सपा प्रत्याशी ने बसपा के प्रति प्रेम जागाकर एक गांव में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे और हाथी पर वोट देने कि लिए लोगों से अपील की, यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

etv bharat
बाह विधानसभा सीट Bah assembly seat सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा SP candidate Madhusudan Sharma सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल video viral on social media उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi , up election 2022 district wise यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 4:42 PM IST

आगरा : जनपद के बाह विधानसभा में नित रोज नई -नई राजनीति देखने को मिल रही है. जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने जनसंपर्क के दौरान एक ऐसा काम कर गये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा प्रत्याशी ने बसपा के प्रति प्रेम जगाकर एक गांव में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे और हाथी पर वोट देने कि लिए लोगों से अपील की.

आपको बता दें कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी पर हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आजकल दिख रहे हैं. तो वहीं, कई नेता अपनी पार्टियों को छोड़कर पाला बदल लिए हैं और लगातार प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ नेताओं का पुरानी पार्टियों के लिए प्रेम जगा है. ऐसा ही एक मामला बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का वायरल हुआ है. जहां बाह विधानसभा के एक गांव में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों को संबोधित किया.

सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा

ग्रामीणों के संबोधन में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का अचानक बसपा प्रेम जाग उठा. संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी 10 फरवरी को बाह बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा के पक्ष में ही वोट डालने और हाथी पर बटन दबाने की लोगों से अपील कर डाली. सपा प्रत्याशी की अचानक जुबान फिसल गई, उन्हें खुद नहीं पता कि वह किस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः आचार संहिता उल्लंघन मामले में सपा प्रत्याशी समेत 40 पर मुकदमा दर्ज

सपा प्रत्याशी का बसपा के लिए प्रचार करना बसपा प्रत्याशी के लिए लाभदायक फायदा साबित हो रहा है. बसपा के कार्यकर्ता जमकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसमें सपा प्रत्याशी एक-एक वोट हाथी के बटन पर दबाने की बात कह रहे हैं. जिसमें साथ में खड़े सपा कार्यकर्ता ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया है.

हालांकि सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल वीडियो को सपा कार्यकर्ता एडिट भी किया गया बता रहे हैं. अब जो भी हो बात तो हकीकत ही है, तभी तो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वर्तमान में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा बाह विधानसभा से पूर्व में दो बार बसपा से विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें सन 2007 में बसपा पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा से वह चुनाव हार गए. 2017 में बसपा पार्टी से विधायकी का चुनाव लड़कर रानी पक्षालिका सिंह के सामने हार गए थे.

कुछ महीनों पूर्व उन्होंने बसपा पार्टी से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए और ब्राह्मण चेहरा होने के नाते आगरा से सपा जिलाध्यक्ष बने. वहीं, सपा पार्टी ने भरोसा जताते हुए बाह विधानसभा से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया. जहां वह पार्टी प्रचार और अपने लिए गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं. उसी दौरान यह वीडियो वायरल हुआ है.

इसी संदर्भ में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि विरोधी मेरी लोकप्रियता और लोगों का लगातार मिल रहे प्यार और समर्थन से घबरा गए हैं. भाजपा बसपा के लोग वीडियो एडिट करके वायरल कर रहे हैं, जिसका मैं खंडन करता हूं. मेरी ओर से ऐसा कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

आगरा : जनपद के बाह विधानसभा में नित रोज नई -नई राजनीति देखने को मिल रही है. जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने जनसंपर्क के दौरान एक ऐसा काम कर गये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा प्रत्याशी ने बसपा के प्रति प्रेम जगाकर एक गांव में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे और हाथी पर वोट देने कि लिए लोगों से अपील की.

आपको बता दें कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी पर हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आजकल दिख रहे हैं. तो वहीं, कई नेता अपनी पार्टियों को छोड़कर पाला बदल लिए हैं और लगातार प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ नेताओं का पुरानी पार्टियों के लिए प्रेम जगा है. ऐसा ही एक मामला बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का वायरल हुआ है. जहां बाह विधानसभा के एक गांव में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों को संबोधित किया.

सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा

ग्रामीणों के संबोधन में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का अचानक बसपा प्रेम जाग उठा. संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी 10 फरवरी को बाह बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा के पक्ष में ही वोट डालने और हाथी पर बटन दबाने की लोगों से अपील कर डाली. सपा प्रत्याशी की अचानक जुबान फिसल गई, उन्हें खुद नहीं पता कि वह किस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः आचार संहिता उल्लंघन मामले में सपा प्रत्याशी समेत 40 पर मुकदमा दर्ज

सपा प्रत्याशी का बसपा के लिए प्रचार करना बसपा प्रत्याशी के लिए लाभदायक फायदा साबित हो रहा है. बसपा के कार्यकर्ता जमकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसमें सपा प्रत्याशी एक-एक वोट हाथी के बटन पर दबाने की बात कह रहे हैं. जिसमें साथ में खड़े सपा कार्यकर्ता ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया है.

हालांकि सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल वीडियो को सपा कार्यकर्ता एडिट भी किया गया बता रहे हैं. अब जो भी हो बात तो हकीकत ही है, तभी तो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वर्तमान में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा बाह विधानसभा से पूर्व में दो बार बसपा से विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें सन 2007 में बसपा पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा से वह चुनाव हार गए. 2017 में बसपा पार्टी से विधायकी का चुनाव लड़कर रानी पक्षालिका सिंह के सामने हार गए थे.

कुछ महीनों पूर्व उन्होंने बसपा पार्टी से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए और ब्राह्मण चेहरा होने के नाते आगरा से सपा जिलाध्यक्ष बने. वहीं, सपा पार्टी ने भरोसा जताते हुए बाह विधानसभा से उन्हें प्रत्याशी घोषित किया. जहां वह पार्टी प्रचार और अपने लिए गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं. उसी दौरान यह वीडियो वायरल हुआ है.

इसी संदर्भ में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि विरोधी मेरी लोकप्रियता और लोगों का लगातार मिल रहे प्यार और समर्थन से घबरा गए हैं. भाजपा बसपा के लोग वीडियो एडिट करके वायरल कर रहे हैं, जिसका मैं खंडन करता हूं. मेरी ओर से ऐसा कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.