ETV Bharat / city

सरन नगर का नाम होगा शहीद पृथ्वी सिंह चौहान नगर: नवीन जैन

जल्द ही सरन नगर का नाम होगा शहीद पृथ्वी सिंह चौहान नगर. आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने किया ऐलान. यहां शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का है पैतृक आवास.

सरन नगर का नाम होगा शहीद पृथ्वी सिंह चौहान नगर
सरन नगर का नाम होगा शहीद पृथ्वी सिंह चौहान नगर
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 10:57 PM IST

आगरा: आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) की ओर से तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसा (Coonoor Helicopter Crash) में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को सच्ची श्रद्धांजलि देने का ऐलान किया गया. महापौर नवीन जैन ने शनिवार को न्यू आगरा स्थित सरन नगर का नाम बदलने का ऐलान किया.

जानकारी देते महापौर नवीन जैन

महापौर नवीन जैन का कहना है कि जहां पर शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पैतृक आवास है. उसी सरन नगर का नाम अब बदलकर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के नाम रखा जाएगा. महापौर नवीन जैन ने कहा कि जल्द ही नगर निगम बोर्ड में सरन नगर का नाम शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान नगर के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा. इसे पास कराया जाएगा.


8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 12 जवान शहीद हो गए थे. इनमें आगरा के सरन नगर, न्यू आगरा निवासी 42 वर्षीय विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे. वो हेलीकॉप्टर का उडा रहे थे. पृथ्वी सिंह भी इस हादसे में शहीद हो गए. गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान से मिले और सांत्वना व्यक्त की. इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए और परिजनों को सांत्वना दी. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

आगरा में शहीद पृथ्वी सिंह चौहान की अंतिम यात्रा
आगरा में शहीद पृथ्वी सिंह चौहान की अंतिम यात्रा

महापौर नवीन जैन ने बताया कि यह हमारे आगरा शहर के लिए गौरव की बात है कि वर्ष 2002 में वायु सेना में शामिल हुए आगरा के लाल पृथ्वी सिंह चौहान एक अनुभवी और बहादुर पायलट थे. वो सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेकर आए थे. इसके बाद पृथ्वी सिंह की गिनती वायु सेना के जांबाज लड़ाकू पायलट में होती थी. बहादुर पृथ्वी सिंह दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में शहीद हो गए. इस वजह से पूरा आगरा शहर गमनीम है.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor: मां गंगा ने बुलाया है...कहकर पीएम मोदी ने जीता था काशी का दिल...ऐसे संवारी बाबा विश्वनाथ की नगरी

नवीन जैन ने कहा कि मैं वीर जवान विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को नमन करता हूं. उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा और राष्ट्र सेवा के लिए संपूर्ण जीवन बलिदान किया है. आगरा शहर से उनकी यादें जुड़ी हैं. इसलिए मैं घोषणा करता हू कि उनका निवास स्थान सरन नगर जल्द ही शहीद पृथ्वी सिंह चौहान नगर के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए जल्द ही नगर निगम बोर्ड में एक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसे पारित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) की ओर से तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसा (Coonoor Helicopter Crash) में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को सच्ची श्रद्धांजलि देने का ऐलान किया गया. महापौर नवीन जैन ने शनिवार को न्यू आगरा स्थित सरन नगर का नाम बदलने का ऐलान किया.

जानकारी देते महापौर नवीन जैन

महापौर नवीन जैन का कहना है कि जहां पर शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पैतृक आवास है. उसी सरन नगर का नाम अब बदलकर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के नाम रखा जाएगा. महापौर नवीन जैन ने कहा कि जल्द ही नगर निगम बोर्ड में सरन नगर का नाम शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान नगर के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा. इसे पास कराया जाएगा.


8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 12 जवान शहीद हो गए थे. इनमें आगरा के सरन नगर, न्यू आगरा निवासी 42 वर्षीय विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे. वो हेलीकॉप्टर का उडा रहे थे. पृथ्वी सिंह भी इस हादसे में शहीद हो गए. गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान से मिले और सांत्वना व्यक्त की. इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए और परिजनों को सांत्वना दी. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

आगरा में शहीद पृथ्वी सिंह चौहान की अंतिम यात्रा
आगरा में शहीद पृथ्वी सिंह चौहान की अंतिम यात्रा

महापौर नवीन जैन ने बताया कि यह हमारे आगरा शहर के लिए गौरव की बात है कि वर्ष 2002 में वायु सेना में शामिल हुए आगरा के लाल पृथ्वी सिंह चौहान एक अनुभवी और बहादुर पायलट थे. वो सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेकर आए थे. इसके बाद पृथ्वी सिंह की गिनती वायु सेना के जांबाज लड़ाकू पायलट में होती थी. बहादुर पृथ्वी सिंह दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में शहीद हो गए. इस वजह से पूरा आगरा शहर गमनीम है.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor: मां गंगा ने बुलाया है...कहकर पीएम मोदी ने जीता था काशी का दिल...ऐसे संवारी बाबा विश्वनाथ की नगरी

नवीन जैन ने कहा कि मैं वीर जवान विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को नमन करता हूं. उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा और राष्ट्र सेवा के लिए संपूर्ण जीवन बलिदान किया है. आगरा शहर से उनकी यादें जुड़ी हैं. इसलिए मैं घोषणा करता हू कि उनका निवास स्थान सरन नगर जल्द ही शहीद पृथ्वी सिंह चौहान नगर के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए जल्द ही नगर निगम बोर्ड में एक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसे पारित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 11, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.